बारात में डांस करते समय घोड़े ने नाबालिग को मारी लात, टूट गया पैर..

1595

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: कहते हैं अफसर की अगाड़ी और घोड़े की पिछाड़ी से हमेशा बच के रहना चाहिए वरना इसका नतीजा भुगतना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला निकल कर सामने आया है मध्य प्रदेश छतरपुर से जहां घोड़े की दुलत्ती से एक नाबालिग का पैर टूट गया। जिसे जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

घटना छतरपुर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र की है जहां देर रात उत्तरप्रदेश कानपुर से एक बारात आई थी, उस बारात में बाराती मदमस्त होकर नाच रहे थे इसमें 15 साल का लड़का राम करोसिया भी नाच रहा था और वह नाचते हुए घोड़े के पास पहुंच गया इसी दौरान घोड़ा बिदक गया और उसने अपनी लात फटकार दी जो उसके बांये पैर में जाकर लगी जिससे उसका पैर टूट गया।

घायल की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है जहां डॉक्टर उसका आपरेशन कर रहे हैं।