Who Entered Unknown : राजू श्रीवास्तव के ICU में कौन अनजान घुसा, परिवार चिंतित!

सुरक्षा की खातिर अब ICU के बाहर गार्ड तैनात किया गया

823

Who Entered Unknown : राजू श्रीवास्तव के ICU में कौन अनजान घुसा, परिवार चिंतित!

New Delhi : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। हार्ट अटैक आने के बाद से ही वे दिल्ली के AIIMS एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। हालत सुधर रही है, पर वे अभी भी वेंटिलेटर पर हैं। वहीं एक चौंकाने वाली खबर सामने आई! इसके बाद से राजू के परिवार को उनकी और चिंता होने लगी। एक अनजान शख्स न जाने कैसे ICU में चला गया और राजू श्रीवास्तव के साथ सेल्फी लेने लगा। इस अनजान शख्स को देखकर राजू श्रीवास्तव का परिवार उनकी सुरक्षा के लिए चिंतित हो गया।

राजू श्रीवास्तव के साथ सेल्फी लेने वाले अनजान शख्स से हॉस्पिटल के स्टाफ ने पूछताछ की। किसी शख्स के आईसीयू में चले जाने के बाद से राजू का परिवार चिंतित है। उन्होंने हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन से इस बारे में बात की! अब ICU के बाहर गार्ड तैनात कर दिया गया है। कोई भी बिना परमिशन के अंदर नहीं जा सकता।

IMG 20220823 WA0024

होश में आने में अभी समय लगेगा 

राजू श्रीवास्तव अभी भी ICU में वेंटिलेटर पर हैं। 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने बाद राजू श्रीवास्तव को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उनका स्वास्थ्य कई उतार-चढ़ाव से गुजर रहा है। कॉमेडियन की हालत अब भी गंभीर है। उनका इलाज कार्डियोलॉजी और न्यूरो विभाग मिलकर कर रहा है। 12 दिन से अब तक उनको होश नहीं आया। उनको लगातार वेंटिलेटर पर रखा गया है। AIIMS के डॉक्टर अब भी यही उम्मीद कर रहे हैं कि उनका ब्रेन ऑक्सीजन के सहारे धीमे-धीमे अपनी नई सेल्स का निर्माण कर खुद को थोड़ा ठीक कर पाएगा। यह प्रक्रिया बेहद धीमी होती है, इसलिए होश में आने में अभी दो हफ्ते से ज्यादा का समय भी लग सकता है।

27 दिन पुराना वीडियो वायरल 

राजू श्रीवास्तव का करीब 27 दिन पुराना एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मौत की बात कर रहे हैं। इस वीडियो में राजू कह रहे हैं ‘जीवन में सबको इस तरह का काम करना चाहिए कि जब भी यमराज आए तो वो भी आपको लेकर जाते समय कहे कि आप भैंस पर बैठ जाइए। जीवन ऐसा होना चाहिए कि यमराज खुद पैदल चलने लगे, लेकिन आपको भैंस पर बैठाकर ले जाए।’