कौन है मीराबेन गोपाल भाई…! 5 दिनों से खोज रही है रेलवे पुलिस!₹10000 इनाम की घोषणा

एक महिला के शरीर के तीन हिस्सों के टुकड़े इंदौर और ऋषिकेश ट्रेन में मिलने के बाद से घटना बनी पहेली

377

कौन है मीराबेन गोपाल भाई…! 5 दिनों से खोज रही है रेलवे पुलिस!₹10000 इनाम की घोषणा

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

महू (इन्दौर): इंदौर रेलवे पुलिस के लिए एक महिला के शरीर के तीन हिस्सों के टुकड़े इंदौर और ऋषिकेश ट्रेन में मिलने के बाद से घटना पहेली बन गई है। इस महिला के हाथ पर गुदा हुआ मिला है *मीराबेन गोपाल भाई*।

हैरत की बात यह है की घटना के 5 दिन बाद भी मृतका के बारे में और उसके परिजनों के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है, जबकि पुलिस के पास नाम और कुछ पहचान सामने आने के बाद भी ऐसी कोई गुमशुदा रिपोर्ट सामने नहीं आई है जिसमें पता चल सके की अज्ञात महिला कौन है।

ज्ञातव्य है कि 8 जून 2024 को रेलवे स्टेशन इंदौर के यार्ड में खड़ी ट्रेन क्रमांक 09198/ 09588 डॉ अंबेडकर नगर महू इंदौर पैसेंजर ट्रेन के जनरल कोच में एक अज्ञात महिला उम्र 25 के लगभग का काले रंग के ट्रॉली बैग तथा सफेद प्लास्टिक की बोरी में कत्थई, लाल एवं गुलाबी रंग की शॉल में लपेटकर सीट के नीचे मिला पड़ा पाया गया था। सफाई कर्मी की सूचना पर जब पुलिस ने उन दोनों बैग को खोलकर देखा तो उसमें एक महिला के सिर समेत धड़ और दूसरा हिस्सा पेट के नीचे और जांघ के ऊपर का बरामद हुआ। बाद में पता चला कि अगले दिन 9 जून 2024 को ऋषिकेश रेलवे स्टेशन (उत्तराखंड) पर लक्ष्मीबाई नगर इंदौर से ऋषिकेश जाने वाली उज्जैन एक्सप्रेस ट्रेन के एस 1 और एस 2 बोगी के कपलिंग में चावल की प्लास्टिक के प्रिंटेड बोरी में बंधे तथा हरे, काले रंग के धारीदार चादर में लिपटे हुए हाथ और पैर बरामद हुए। पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 133 / 24 धारा 302 201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। लेकिन तमाम हुलिया सामने आने के बाद भी ना तो महिला के परिवार वाले सामने आ रहे हैं ना अज्ञात महिला के बारे में पता चल पा रहा है, और ना ही उसे आरोपी के बारे में जिसने, इस घटना को बेहद निर्दयता से अंजाम दिया, पता लग पा रहा है।

जीआरपी महू पुलिस थाना प्रभारी अनिल रघुवंशी के अनुसार शातिर हत्यारे ने महिला को दो तीन अलग-अलग बैगों में रखकर दो बैग महू की ट्रेन में और एक बैग ऋषिकेश की ट्रेन में रखा था जिसके बाद दोनों ट्रेन में अलग-अलग हिस्से बरामद हुए हैं। प्रत्येक बैग में भी अलग-अलग थैली और पॉलिथीन में शरीर के हिस्से रखे गए ताकि दुर्गंध तुरंत न फैल सके।

आश्चर्य की बात है कि अभी तक तमाम सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद भी और गुजराती समाज के कई लोगों से पूछताछ के बाद भी महिला के बारे में कुछ पता नहीं चल पा रहा है। ना ही पिछले 1 महीने के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज गुमशुदा में इसकी पुष्टि हो पा रही है। जबकि महिला के हाथ पर मीराबेन गोपाल भाई लिखा हुआ है। हाथ में उसके हरे रंग की प्लास्टिक की सफेद नग जड़ी चूड़ियां है तथा कान में भी फिरोजी रंग की नग जड़ी बाली पहन रखी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे पुलिस अधीक्षक ने महिला या घटना के संबंध में जानकारी देने वाले को ₹10000 इनाम की घोषणा भी जारी कर दी है यह भी कहा है की सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। रेलवे पुलिस के इन नंबरों पर कोई जानकारी होने पर संपर्क साधा जा सकता है मोबाइल नंबर 9425801497, 7587614920, 7049150100, 7049150200 पर इत्तला कर सकते हैं।