Who is Sonam’s Friend Alka : राजा हत्याकांड की साजिश में क्या सोनम की कोई फ्रेंड अलका भी शामिल!  

क्या ये वही अलका है, जिसके साथ सोनम के 'संदिग्ध' रिश्ते बताए गए! 

769

Who is Sonam’s Friend Alka : राजा हत्याकांड की साजिश में क्या सोनम की कोई फ्रेंड अलका भी शामिल!  

Shillong / Indore : राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में अब एक मिस्ट्री गर्ल अलका की एंट्री हुई। ये मुख्य आरोपी सोनम की करीबी दोस्त है। शिलांग में हुए राजा रघुवंशी मर्डर में अभी तक मुख्य आरोपी सोनम को माना जा रहा था। मामले से जुड़े 5 लोग पुलिस के हाथ भी लगे। लेकिन, अब नई ‘मिस्ट्री गर्ल’ अलका की एंट्री ने पूरे मामले को और पेचीदा बना दिया है। अलका को सोनम की बेहद करीबी दोस्त बताया जा रहा है और उसके रोल को लेकर रघुवंशी परिवार ने कई सवाल उठाए हैं।

परिवार की मांग है कि पुलिस अलका की भूमिका की गहराई से जांच करें और सोनम का नार्को टेस्ट कराया जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके। रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा है कि सोनम के साथ अलका का व्यवहार काफी संदिग्ध था। संदिग्ध का सीधा आशय है कि क्या दोनों के बीच समलैंगिक संबंध बताए जा रहे हैं। ये भी कहा जा रहा कि ये सोनम के आसपास रहने वाली ही उसकी फ्रेंड है। राजा परिवार से जुड़े एक ज्योतिष ने अलका के समलैंगिक संबंधो का भी जिक्र किया था। अनुमान लगाया जा रहा है कि कहीं अलका ही तो वो फ्रेंड नहीं है। फ़िलहाल शिलांग पुलिस इस मामले की जांच में लगी है।

अलका नाम की लड़की के शामिल होने की बात सामने आने से जांच एक नई दिशा में बढ़ गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार एसआईटी की टीम अलका की भूमिका की भी जांच कर रही है। हालांकि अभी तक मेघालय पुलिस ने अलका को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया। राजा के परिवार का मानना है कि अलका भी इस हत्या की साजिश में शामिल हो सकती है। उनका यह भी कहना है कि सोनम और अलका की गहरी दोस्ती थी और अलका का व्यवहार संदेहास्पद रहा है। इसलिए पुलिस को चाहिए कि वह इस पूरे मामले में अलका से कड़ी पूछताछ करे और सच्चाई सामने लाए।