Who is the Next Host of KBC : ‘केबीसी’ के नए होस्ट की खोज शुरू, शाहरुख समेत 4 नाम सामने आए!

जानिए, 'आईआईएचबी' और रेडिफ्यूजन की रेड लैब के सर्वे में कौन कौनसे नाम!

364

Who is the Next Host of KBC : ‘केबीसी’ के नए होस्ट की खोज शुरू, शाहरुख समेत 4 नाम सामने आए!

Mumbai : टीवी के गेम शो के इतिहास में अमिताभ बच्चन की एंकरिंग वाले शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सबसे सफल माना जाता है। इस शो को इस साल 3 जुलाई को 25 साल पूरे करेगा। केबीसी के तीसरे सीजन को छोड़कर अमिताभ बच्चन पिछले 25 साल से इस शो को होस्ट कर रहे हैं। 2007 के सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था। उसके बाद से अभी तक प्रसारित ‘केबीसी 16’ की एंकरिंग अमिताभ ही करते दिखाई दे रहे हैं। ये 12 अगस्त 2000 से शुरू हुआ था और फिलहाल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित हो रहा है। पिछले सात महीनों से 150 से अधिक एपिसोड लाइव हो चुके हैं।

Also Read: Investigation of Wakf Board’s Property : मप्र में वक्फ बोर्ड की 500 से ज्यादा संपत्तियों की जांच, टीम ने संपत्तियों का सत्यापन किया! 

जानकारी के मुताबिक, अमिताभ बच्चन के होस्ट के तौर पर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का ये लास्ट सीजन है। 82 वर्षीय अमिताभ ने केबीसी 15 के लास्ट एपिसोड की मेजबानी करते हुए बहुत इमोशनल हो गए थे। उन्होंने चैनल से उनका उत्तराधिकारी तलाशने की रिक्वेस्ट की थी। लेकिन, चैनल बच्चन का सब्सीट्यूट तलाश नहीं कर पाया। इसके बाद उन्होंने केबीसी 16 को होस्ट के रूप में जारी रखना पड़ा। लेकिन अब, ये सीजन लंबा खिंच गया है। वहीं ये कंफर्म हो गया है कि केबीसी के अगले सीजन में एक नया होस्ट दिखाई देगा।

Who is the Next Host of KBC

होस्ट की खोज शुरू 

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन ब्रांड्स (आईआईएचबी) और रेडिफ्यूजन की रेड लैब ने बीते हफ्ते हिंदी बेल्ट में एक रिसर्च पेपर पेश किया गया, जिसमें यह जानने की कोशिश की गई कि दर्शक केबीसी में अमिताभ के स्थान पर किसे देखते हैं। इस स्टडी में 768 कंटस्टेंट ने भाग लिया, जिनमें 408 पुरुष और 360 महिलाएं थीं।

ये हैं वो संभावित होस्ट जिनके नाम सामने आए

63% वोटों के साथ शाहरुख खान को ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के अगले होस्ट के रूप में सबसे ज्यादा लोगों ने पसंद किया गया है। वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन को इस शो को होस्ट करते देखने वालों की प्रतिशत 51 फीसदी है। वे दूसरी सर्वश्रेष्ठ पसंद थीं। एमएस धोनी (37%,) हर्षा भोगले (32%) और अनिल कपूर को 15% लोगों ने वोट दिया है।

Also Read: Ranya Gold Smuggling Case : कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव के पिता DGP रामचंद्र राव की भी जांच होगी, आदेश जारी! 

अमिताभ बच्चन अभी भी हैं पहली च्वाइस

42% लोगों ने कहा कि अमिताभ बच्चन को तब तक होस्ट बने रहना चाहिए जब तक वह कर सकते हैं। आमिर खान, माधुरी दीक्षित, शशि थरूर और चेतन भगत भी इस लिस्ट में शामिल हैं। कौन बनेगा करोड़पति 16 अमिताभ बच्चन का लास्ट सीज़न है या नहीं, इसकी कोई ऑफीशियल कंफर्मेशन नहीं हुई है।