Who Lost What in War : 87 घंटे के संघर्ष में पाकिस्तान को बड़ा आर्थिक नुकसान,7 हजार करोड़ के विमान मार गिराए

जानिए, पाकिस्तान को कितने अरब का नुकसान हुआ, जिससे उसकी अर्थव्यवस्था की कमर टूटी!

763

Who Lost What in War : 87 घंटे के संघर्ष में पाकिस्तान को बड़ा आर्थिक नुकसान,7 हजार करोड़ के विमान मार गिराए

 

 

New Delhi : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया। इसके बाद पाकिस्तान के साथ तनाव की स्थिति बनी। पाकिस्तान ने भारत की ओर एक के बाद एक ड्रोन और मिसाइल के जरिए कई हमले किए थे। जिसका हमने उनको मुंहतोड़ जवाब दिया। भारत ने पाक के ड्रोन और मिसाइलों को पल भर में हवा में मारकर खत्म कर दिया। जिससे इसका नुकसान भारत में तो कम हुआ, लेकिन पाकिस्तान को इसका नुकसान ज्यादा झेलना पड़ा।

87 घंटे तक चले इस तनाव के बीच में सबसे ज्यादा किसका नुकसान हुआ, जानिए कुछ तथ्य। हाल ही में पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब और राजस्थान तक भारत के कई हिस्सों में हवाई और ड्रोन के जरिए हमले किए। लेकिन, इस कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान को जबरदस्त तरीके से सैन्य और आर्थिक नुकसान पहुंचाया। इस कार्रवाई में पाकिस्तान को सिर्फ सैन्य नुकसान नहीं, बल्कि आर्थिक दृष्टिकोण से भी बड़ी क्षति हुई। पहले ही गंभीर रूप से आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए कंगाली में आटा गीला होने वाला हिसाब हो गया। भारत के साथ जवाबी हमले में पाकिस्तान के दो F-16 विमान बर्बाद हुए, जिनकी कीमत करीब 500 करोड़ रुपए होती है।

 

जबरदस्त नुकसान हुआ पाकिस्तान को

भारत ने पाकिस्तान के दो JF-17 विमानों को मार गिराया, जिसकी कीमत 120 करोड़ रुपए के आसपास है। यानि पाक ने अपने 240 करोड़ रुपये गंवा दिए। इसके अलावा भारत ने पाकिस्तान के पंजाब में उसके AWACS से लैस प्लेन को भी खत्म कर दिया, जिनकी कीमत 5845 करोड़ रुपए थी। सभी की कुल मिलाकर कीमत होती है 7 हजार 85 करोड़ रुपए। एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के साथ हुए तनाव के बाद पाकिस्तान को करीब 7 हजार 900 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा। कारोबार के अलावा पाकिस्तान ने उतना ही नुकसान भारत से टकराकर हथियार में भी किया।

 

इस जंग में भारत ने कितना गंवाया

पाकिस्तान की तुलना में भारत को कम नुकसान हुआ। दरअसल भारत ने इस बार तनाव को बड़ी होशियारी और समझ के साथ डील किया। यही वजह है कि देश में नुकसान कम झेलना पड़ा। इस दौरान हमारे 23 सैनिक शहीद हुए, जिनकी भरपाई कोई नहीं कर सकता। वहीं पाक ने सीमावर्ती क्षेत्रों पर सीधा निशाना साधा। पाकिस्तान ने सोशल मीडिया के जरिए भारत के बारे में कई तरह की अफवाहें पेश कीं जो कि सभी झूठी निकलीं।