Who will be Next CS Rajasthan: राजस्थान और दिल्ली के नौकरशाही हलकों में सुधांशु पंत के उत्तराधिकारी को लेकर अटकलों का बाजार गर्म!

234

Who will be Next CS Rajasthan: राजस्थान और दिल्ली के नौकरशाही हलकों में सुधांशु पंत के उत्तराधिकारी को लेकर अटकलों का बाजार गर्म!

राज्य का शीर्ष नौकरशाही पद राज्य में सेवारत किसी अधिकारी को मिलेगा या फिर केंद्र से ही किसी को भेजा जाएगा!

जयपुर: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1991 बैच के IAS अधिकारी राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में सचिव के रूप में केन्द्र सरकार में जाने के बाद , राजस्थान और दिल्ली के नौकरशाही हलकों में उनके उत्तराधिकारी को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है।

राजस्थान के नौकरशाही हलकों में चर्चा है कि इस बार राज्य का शीर्ष नौकरशाही पद राजस्थान में वर्तमान में सेवारत किसी अधिकारी को मिल सकता है। इस दृष्टिकोण के अनुसार, तीन नाम चर्चा में हैं: अभय कुमार (IAS:1992:RJ), अतिरिक्त मुख्य सचिव, जल संसाधन विभाग और राज्य जल संसाधन योजना विभाग; शिखर अग्रवाल (IAS:1993:RJ), अतिरिक्त मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री; और अखिल अरोड़ा (IAS:1993:RJ) , अतिरिक्त मुख्य सचिव, PHED।

गौरतलब है कि अभय कुमार को 29 जून से 7 जुलाई, 2025 तक मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था, जब वर्तमान मुख्य सचिव सुधांश पंत यूनाइटेड किंगडम की आधिकारिक यात्रा पर थे। इसलिए, इस शीर्ष पद के लिए उनके नाम पर ज़ोरदार चर्चा हो रही है।

हालांकि, केंद्र सरकार के पूर्व अनुभव को देखते हुए, अगर वह राज्य सरकार के परामर्श से, वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत राजस्थान कैडर के किसी वरिष्ठ अधिकारी को राज्य की नौकरशाही का नेतृत्व करने के लिए भेजने का फैसला करती है, तो इसमें एक नया मोड़ आने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसी स्थिति में, संभावित दावेदार प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग और पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग के सचिव वी. श्रीनिवास (आईएएस:1989:राजस्थान), उर्वरक विभाग के सचिव रजत कुमार मिश्रा (आईएएस:1992:राजस्थान), और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (एमओईएफ&सीसी) के सचिव तन्मय कुमार (आईएएस:1993:राजस्थान ) हो सकते हैं।

यदि केंद्र सरकार दिल्ली से किसी को चुनने का निर्णय लेती है तो इन केंद्रीय प्रतिनियुक्त अधिकारियों में, तन्मय कुमार को इस दौड़ में सबसे आगे बताया जा रहा है।