कौन होगा देश का अगला ED चीफ, संजय मिश्रा कल हो रहे रिटायर, MP के वरिष्ठ IAS अधिकारी का नाम भी चर्चा में

पहले भी MP कैडर के IAS अधिकारी रहे हैं ED Chief

1481

कौन होगा देश का अगला ED चीफ, संजय मिश्रा कल हो रहे रिटायर, MP के वरिष्ठ IAS अधिकारी का नाम भी चर्चा में

नई दिल्ली: भारत की विशेष वित्तीय जांच एजेंसी एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) का अगला मुखिया कौन होगा, इसे लेकर दिल्ली के सियासी और प्रशासनिक गलियारों में जोरों से चर्चा जारी है। वर्तमान ED चीफ संजय मिश्रा का कार्यकाल कल समाप्त हो रहा है। इस महत्वपूर्ण और संवेदनशील प्रशासनिक पद पर कौन आसीन होगा, इसे लेकर पूरे देश की निगाहें लगी हुई है।

संजय कुमार मिश्रा 1984 बैच के IRS IT अधिकारी हैं। वे इसी बात के लिए प्रयासरत है कि कोई IRS IT अधिकारी ही उनके स्थान पर आसीन हो। इसलिए इस समय सबसे ज्यादा दो नाम इस पद के लिए चर्चा में है। वे हैं : CBDT के मेंबर 1987 बैच के IRS ITअधिकारी प्रवीण कुमार और 1988 बैच के अधिकारी , ED पूर्व प्रिंसिपल स्पेशल डायरेक्टर सीमांचला दास। इसी सिलसिले में दो नाम और चल रहे हैं। वे हैं पंकज कुमार मिश्रा (IRS IT 1989) और महाराष्ट्र कैडर की 1988 बैच की IPS अधिकारी रश्मि शुक्ला। इसी बीच ED के स्पेशल डायरेक्टर राहुल नवीन का नाम भी चर्चा में है।

मीडियावाला के दिल्ली के सूत्रों के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा के मध्य प्रदेश कैडर के 1994 बैच के अधिकारी, राजस्व मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी विवेक अग्रवाल का नाम भी इस पद के लिए सेंट्रल विस्टा के गलियारों में चर्चा में चल रहा है। बता दें कि विवेक अग्रवाल प्रधानमंत्री मोदी के विश्वसनीय अधिकारियों में माने जाते हैं।

WhatsApp Image 2023 09 14 at 11.44.53 AM

हम यह भी बता दें कि इस पद पर पहले भी मध्य प्रदेश कैडर के दो IAS अधिकारी पदस्थ रह चुके हैं। वे हैं 1974 बैच के अधिकारी स्वर्गीय सुधीर नाथ और 1979 बैच के राजन एस कटोच।

WhatsApp Image 2023 09 14 at 11.56.46 AM

वैसे भी जब संजय मिश्रा ने इस पद का पदभार संभाला था तब 1984 बैच के IPS अधिकारी करनाल सिंह ED chief थे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चयन समिति द्वारा संजय मिश्रा के उत्तराधिकारी के लिए नाम को अंतिम रूप देकर फाइल प्रधानमंत्री को भेज दी गई है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री द्वारा आजकल में इस नाम को फाइनल कर दिया जाएगा और कल शाम तक आदेश जारी हो जाएंगे।