Who Will Become Ministers in Modi Government : इस बार मोदी की गठबंधन सरकार में कौन-कौन मंत्री बनेंगे! 

देखिए संभावित लिस्ट : किस पार्टी से किस सांसद का नाम, अभी मंत्रालयों के नाम तय नहीं! 

997

Who Will Become Ministers in Modi Government : इस बार मोदी की गठबंधन सरकार में कौन-कौन मंत्री बनेंगे! 

New Delhi : राष्ट्रपति भवन में रविवार 9 जून शाम सवा 7 बजे होने वाले एनडीए सरकार के मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो गई। प्रधानमंत्री पद की शपथ नरेंद्र मोदी लेंगे, पर अहम सवाल यह है कि मंत्रिमंडल में किस किस को जगह मिलती है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी 272 सीट का बहुमत हासिल नहीं कर सकी। इसलिए वह एनडीए सहयोगियों जेडीयू और टीडीपी के समर्थन से सरकार बनाएगी। बीजेपी के प्रमुख सहयोगियों की नजर कैबिनेट में प्रमुख मंत्रालयों पर है। इसलिए विभागों का आवंटन आसान नहीं होगा।

लखनऊ से बीजेपी के विजयी उम्मीदवार राजनाथ सिंह के रक्षा मंत्री बने रहने की संभावना है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने संकेत दिया था कि उनकी पार्टी सरकार में कृषि विभाग में रुचि रखती है। एनडीए के सहयोगियों के कई नेताओं को महत्वपूर्ण विभाग देने पर विचार किया जा रहा है। लेकिन, माना जा रहा है कि गृह, वित्त, रक्षा और विदेश जैसे महत्वपूर्ण विभागों के अलावा शिक्षा और संस्कृति जैसे दो वैचारिक पहलुओं वाले मंत्रालय बीजेपी के पास रहेंगे।

ऐसे में सहयोगियों को पांच से आठ कैबिनेट पद मिल सकते हैं। पार्टी के भीतर जहां अमित शाह और राजनाथ सिंह जैसे नेताओं का नए मंत्रिमंडल में शामिल होना तय माना जा रहा है। वहीं लोकसभा चुनाव जीतने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जैसे शिवराज सिंह चौहान, बसवराज बोम्मई, मनोहर लाल खट्टर और सर्बानंद सोनोवाल भी सरकार में शामिल होने के दावेदार हैं।

तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के राम मोहन नायडू, जद (यू) के ललन सिंह, संजय झा और रामनाथ ठाकुर तथा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान उन सहयोगियों में शामिल हैं, जो नई सरकार का हिस्सा हो सकते हैं। महाराष्ट्र में जहां भाजपा-शिवसेना-राकांपा गठबंधन का प्रदर्शन खराब रहा और बिहार जहां विपक्ष ने वापसी के संकेत दिए हैं, सरकार गठन की कवायद के दौरान फोकस में हो सकते हैं। महाराष्ट्र में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। जबकि, बिहार में अगले साल चुनाव होंगे। बीजेपी के संगठन में होने वाले बदलाव भी पार्टी के मंत्रियों के नामों को अंतिम रूप देते समय चयनकर्ताओं के मन में होंगे।

 

किस राज्य से गठबंधन के संभावित नाम कौनसे     

बिहार

– जीतनराम मांझी (हम)

– ललन सिंह (जदयू)

– सुनील कुमार (जदयू)

– कौशलेंद्र कुमार (जदयू)

– रामनाथ ठाकुर (जदयू)

– संजय झा (जदयू)

– जितिन प्रसाद (बीजेपी)

– राजीव प्रताप रूडी (बीजेपी)

– संजय जायसवाल (बीजेपी)

– नित्यानंद राय (बीजेपी)

– चिराग पासवान (एलजेपी)

 

उत्तर प्रदेश

– राजनाथ सिंह (बीजेपी)

– अनुप्रिया पटेल (मिर्ज़ापुर से अपना दल प्रमुख)

– जयंत चौधरी (राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख)

 

कर्नाटक

– एचडी कुमारस्वामी (जेडीएस)

– प्रह्लाद जोशी (बीजेपी)

– बसवराज बोम्मई (बीजेपी)

– गोविंद करजोल (बीजेपी)

– पीसी मोहन (बीजेपी)

IMG 20240608 WA0086

महाराष्ट्र

– प्रतापराव जाधव (बीजेपी)

– नितिन गडकरी (बीजेपी)

– पीयूष गोयल (बीजेपी)

IMG 20240608 WA0085

मध्य प्रदेश

– ज्योतिरादित्य सिंधिया (बीजेपी)

– शिवराज सिंह चौहान (बीजेपी)

– वीडी शर्मा (बीजेपी)

(शिवराज पार्टी अध्यक्ष बनने पर वीडी शर्मा संभावित)

 

तेलंगाना

– किशन रेड्डी (बीजेपी)

– एटाला राजेंदर (बीजेपी)

– डीके अरुणा (बीजेपी)

– डी अरविंद (बीजेपी)

– बंडी संजय (बीजेपी)

 

ओडिशा

– धर्मेंद्र प्रधान (बीजेपी)

– मनमोहन सामल (बीजेपी)

 

राजस्थान

– गजेंद्र सिंह शेखावत (बीजेपी)

– दुष्यंत सिंह (बीजेपी)

 

केरल

– सुरेश गोपी (बीजेपी)

 

बंगाल

– शांतुनु ठाकुर (बीजेपी)

 

● आंध्र प्रदेश

– दग्गुबती पुरंदेश्वरी (बीजेपी

– किंजरापु राम मोहन नायडू (टीडीपी)

 

● जम्मू

– जीतेंद्र सिंह (बीजेपी)

– जुगल किशोर शर्मा (बीजेपी)

 

● असम / पूर्वोत्तर

– सर्बानंद सोनोवाल (बीजेपी)

– बिजुली कलिता मेधी (बीजेपी)

– किरेन रिजिजू (बीजेपी)

– बिप्लब देव (बीजेपी)