कौन बनेगा इंदौर और भोपाल का पहला पुलिस कमिश्नर, कई नाम चर्चा में

742
Police Commissionerate System

भोपाल: मध्यप्रदेश में पुलिस कमिश्नर प्रणाली की घोषणा के बाद अब पुलिस मुख्यालय और मंत्रालय में इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि भोपाल और इंदौर में कौन पहला पुलिस कमिश्नर बनेगा।

भरोसेमंद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चर्चा में भोपाल के लिए उपेंद्र जैन और इंदौर के लिए विपिन माहेश्वरी के नाम प्रमुखता से लिए जा रहे हैं।

वैसे तो इंदौर के लिए कई अपर पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी प्रयास कर रहे हैं लेकिन विपिन माहेश्वरी को इंदौर के लिए भरोसेमंद अधिकारी माना जा रहा है। इसी प्रकार भोपाल के अनुभवी अधिकारी उपेंद्र जैन को भोपाल का पुलिस कमिश्नर बनाया जा सकता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव गृह को कहा गया है कि वह इन दोनों स्थानों के लिए तीन तीन नामों के पैनल भेजें। इसी बीच डीजीपी से भी सलाह ली जा रही है।