Whoever got Road Contract should Make Map : सड़क बनाने वाली ठेकेदार कंपनी ही नक्शा बनाएगी!

NHAI इस काम से मुक्त, 15 साल तक सड़क गारंटी और दुर्घटनाओं की जिम्मेदारी अब कंपनी की होगी!

440
Whoever got Road Contract should Make Map

Whoever got Road Contract should Make Map : सड़क बनाने वाली ठेकेदार कंपनी ही नक्शा बनाएगी!

Bhopal : अभी तक नेशनल हाईवे बनाने वाली ठेकेदार कंपनी ही सड़क का नक्शा बनाती थी। ड्राफ्टिंग विभाग से तैयार नक्शों के आधार पर ही कंपनियां सड़क निर्माण का काम करती हैं। लेकिन अब जल्दी ही सड़क बनाने वाली ठेकेदार कंपनियां ही नक्शा भी बनाएंगी। इससे सड़क का लंबे समय तक रखरखाव तथा ब्लैक स्पॉट जैसे स्थानों पर होने वाली दुर्घटनाओं के लिए भी ठेकेदार कंपनी जिम्मदार रहेगी।

एनएचएआई द्वारा सड़कों पर सुरक्षित सफर के लिए सड़क बनाने वाली ठेकेदार कंपनियों से सुरक्षा की गारंटी ली जाएगी। इसके लिए अब विभाग द्वारा सड़क की पूरी जिम्मेदारी कंपनियों को ही दी जाएगी। दरअसल अभी तक स्टेट हाइवे अथवा नेशनल हाई वे सहित शहरों से लेकर गांवों तक सड़कों के निर्माण के लिए विभागों द्वारा ड्राफ्टिंग की जाती है।

Also Read: MP Cabinet Expansion :आज सब फाइनल होगा, डॉ.मोहन यादव मंत्रिमंडल के विभागों का बंटवारा भी दिल्ली से!

अब तक बनाई गई सड़कों पर दुर्घटना होने पर ठेकेदार इससे पूरी तरह से हाथ झटक लेते हैं और अपनी जिम्मेदारी स्वीकार नहीं करते। गलत रोड़ इंजीनियरिंग से दुर्घटना स्पॉट तथा सड़कों के जल्दी खराब होने पर कंपनियां जिम्मदारी नहीं लेती है। अब सरकार ने सड़कों की पूरी जिम्मेदारी कंपनियों को देने के लिए नई पॉलिसी तैयार की है।

नई पॉलिसी के अनुसार अब हाईवे की ड्राफ्टिंंग का काम भी ठेकेदार कंपनी द्वारा की जाएगी। सड़क बनाने वाली कंपनी अपनी स्वयं की डिजाईन के अनुसार सड़क निर्माण करेगी जिसके चलते 15 वर्षो तक सड़क की गारंटी और दुर्घटनाओं को लेकर कंपनी की जिम्मेदारी रहेगी।

सभी सड़कों पर डेंजर झोन

आगरा-बांबे, नागपुर-अहमदाबाद हो या अन्य हाई वे सहित इंदौर से होकर गुजरने वाली सभी सडक़ों पर ब्लैक स्पॉट (डेंजर झोन) है। सडक़ों पर ऐसे स्थानों पर सूचना भी लिखी होती है। लेकिन, अब ऐसे स्पॉट से बचने के लिए इंडियन सड़क कांग्रेस के मापदंड के अनुसार रोड इंजीनियरिंग को सुधारा जाएगा।