Whom Does Sonam Want to Meet : प्रेमी राज से मिलना नहीं चाहती सोनम, फिर वो दो लोग कौन है, जिनसे मिलने की इच्छा जाहिर की!

अभी और भी बहुत कुछ घट रहा जिसने इस पूरे हत्याकांड को देशभर में चर्चित कर दिया!

704

Whom Does Sonam Want to Meet : प्रेमी राज से मिलना नहीं चाहती सोनम, फिर वो दो लोग कौन है, जिनसे मिलने की इच्छा जाहिर की!

 

Indore : देशभर में चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की सुर्खियां अभी खत्म नहीं हुई। हत्याकांड की मुख्य आरोपी मृतक राजा की पत्नी सोनम की हर बात खबर बनकर बाहर आती है। उसे सप्ताह में एक बार कुछ समय के लिए फोन करने की अनुमति मिली, तो उसने अपने घर पर बात की। अब जब उसे किन्ही दो लोगों से मिलने के बारे में पूछा गया तो उसने पिता और भाई से मिलने की इच्छा जाहिर की। वो अपने प्रेमी राज कुशवाह से बात करना नहीं चाहती, जो इसी आरोप में शिलांग जेल में बंद है।

जानकारी के मुताबिक, सोनम ने जेल में अपने परिवार के सिर्फ दो लोगों पिता और भाई गोविंद रघुवंशी से मिलने की इच्छा जाहिर की है। उसने जेल प्रशासन से साफ कहा कि वह किसी और से नहीं, बल्कि इन दोनों से ही मुलाकात करना चाहती हैं। जबकि, सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने मीडिया से कहा कि बातचीत में कहा कि उनकी बहन से अभी तक कोई बात नहीं हुई। उन्होंने यह भी कहा कि सोनम का जेल से घर पर फोन करने की बात भी सही नहीं है।

गोविंद ने यह जानकारी जरूर दी कि वे और उनके पिता जल्द से जल्द सोनम से मिलना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने शिलांग पुलिस को आवेदन भी दिया है। लेकिन, पुलिस की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं मिला। गोविंद का कहना है कि वह अपनी बहन का पक्ष जानना चाहते हैं। सोनम के भाई की भूमिका को लेकर भी काफी चर्चा है। वो राजा के परिवार से भी निकटता दर्शा रहा है और बहन के खिलाफ बात कर रहा है, जबकि दूसरी तरफ सोनम के प्रति भी उसकी सहानुभूति छुप नहीं रही।

सोनम को जेल से सप्ताह में एक बार फोन करने की इजाजत मिली है। उसने अब तक तीन बार अपने परिवार से बात की। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि फोन पर उनकी बातचीत का विषय क्या था, लेकिन यह जरूर चर्चा में है कि सोनम ने सबसे दूरी बनाते हुए सिर्फ पिता और भाई से ही मिलने की बात कही है।

इस मामले के आठ आरोपियों में से दो आरोपी फ्लैट मालिक लोकेंद्र सिंह तोमर और बिल्डिंग के गार्ड बलवीर सिंह अहिरवार को जमानत मिलना भी चौंकाने वाली बात मानी जा रही है। जबकि, इनके तीसरे साथी प्रोपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स अभी जेल में ही है। इन तीनों का हत्याकांड से सीधा संबंध तो नहीं है, पर इनके ऊपर सबूत छुपाने और सबूतों के साथ छेड़छाड़ के आरोप जरूर हैं। कोर्ट ने दोनों की जमानत इसलिए भी मंजूर की, क्योंकि उनके खिलाफ लगाए गए अपराध जमानती थे।