सरकार किसी की बने, लाडली बहना को मिलेगा 15 सौ रूपये का गिफ्ट

397

सरकार किसी की बने, लाडली बहना को मिलेगा 15 सौ रूपये का गिफ्ट

भोपाल। प्रदेश में भाजपा की सरकार बने या कांग्रेस की, दिसंबर माह में लाडली बहनों को नयी सरकार 15 सौ रूपये का गिफ्ट देगी। भाजपा सरकार बहनों को तोहफा देने के लिए अभी से बजट का इंतजाम करना शुरू कर दी है। वहीं अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो कांग्रेस की सरकार भी लाडली बहनों को 15 सौ रूपये का गिफ्ट देगी।

कांग्रेस ने पहले ही अपने वचन पत्र में नारी सम्मान के तहत महिलाओं को 15 सौ रूपये देने की गारंटी दे चुकी है। प्रदेश में लाडली बहना योजना की शुरूवात वर्ष 2023 मार्च में हुयी थी। बीजेपी सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए जून माह से उनके खाते में 1000 रूपये देना शुरू की। हालांकि अगले माह से लाडली बहनों के खातों में एक हजार रूपये से राशि बढ़ाकर 1250 रूपये कर दिया गया है। हालांकि बीजेपी ने चुनाव के दौरान अपने संकल्प पत्र में लाडली बहनों को प्रतिमाह 3 हजार रूपये राशि देने की बात कहीं है।

साथ ही लाडली बहनों को प्रधानमंत्री आवास मुहैया कराने का संकल्प भी बीजेपी ने लिया है। प्रदेश में मौजूदा समय में एक करोड़ 30 लाख लाडली बहनों को आर्थिक सहायता मुहैया करा रही है। गौरतलब है कि वर्ष 2024 में अप्रैल माह से ही प्रदेश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज जाएगा। लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए भाजपा की सरकार हो या कांग्रेस की दोनों पार्टियां प्रदेश की आधी आबादी को साधने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी। प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में जहां भाजपा के खाते में 28 सीटे है तो वहीं कांग्रेस के खाते में मात्र एक सीट है।

अगर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती है तो बीजेपी लाडली बहना के सहारे प्रदेश की सभी सीटों को जीतने का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरेगी। वहीं अगर कांग्रेस की सरकार आती है कि कांग्रेस भी नारी सम्मान के तहत लोकसभा की अधिक से अधिक सीट जीतने के लक्ष्य को लेकर चुनावी मैदान में उतरेगी।