Why Bark Like a Dog : क्या कारण था कि ये व्यक्ति कुत्ते की तरह भौंका!

उसके 'दत्ता' सरनेम की जगह राशन कार्ड में छप गया 'कुत्ता!'

1037

Why Bark Like a Dog : क्या कारण था कि ये व्यक्ति कुत्ते की तरह भौंका!

Kolkata : सरकारी कागजात में कई बार गलतियां हो जाती है और बाद में उन्हें सुधार भी दिया जाता है। लेकिन, पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति श्रीकांत कुमार दत्ता के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वो आपा खो बैठा। एक अक्षर की गलती से उसके नाम के अर्थ का अनर्थ हो गया। राशन कार्ड में हुई इस गलती से ये शख्स इतना गुस्सा हो गया कि दर्ज नाम के अनुरूप अधिकारी के सामने भौंकने लगा! दरअसल, उसके ‘दत्ता’ सरनेम की जगह राशन कार्ड में छप गया ‘कुत्ता!’

इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें यह परेशान व्यक्ति अधिकारी की कार रोकते हुए भौंकता नजर आ रहा है। इस व्यक्ति के हाथ में कागज है जिसे वह अधिकारी को दिखाता हुआ गाड़ी के साथ भागता दिखाई से रहा है। वह अधिकारी को देखता है, भौंकता है और फिर उन्हें कागज दिखाता है। इस शख्स की हरकत देख आस-पास के लोग भी हैरान हो गए।

नाम में हुई बड़ी गलती
श्रीकांत कुमार ‘दत्ता’ की जगह ‘कुत्ता’ लिखे जाने पर उसने कई बार नाम ठीक कराने की कोशिश की, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। इस बात पर भड़क गया और अधिकारी की कार को रोकते हुए भौंकने भी लगा।