पत्रकार को चिमटे से क्यों पीटने लगे बाबा? महाकुंभ में ध्यान लगाकर बैठे संन्यासी ने Youtuber को क्यों पीटा!
प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ के रंग भी अनोखे हैं। आज से यह महापर्व शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। इसी पर्व में नाखून बाबा भी पहुंचे हैं, जिनसे एक यूट्यूबर सवाल पूछने पहुंच गया। सवाल पर भड़के बाबा ने चिमटा लेकर पत्रकार की पिटाई शुरू कर दी, जिसके बाद वह पत्रकार माइक लेकर भागता नजर आया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसपर लोग मजे ले रहे हैं।
दरअसल महाकुंभ में ध्यान लगाकर बैठे बाबा के पास एक यू-ट्रयूबर पहुंच गया। उसने माइक लगाकर बाबा से पूछा- ‘कब से महाराज जी आप संन्यासी संप्रदाय में शामिल हुए?’ बाबा जवाब देते हैं- बचपन से ही। इस जवाब के बाद यू-ट्रयूबर दोहराता है-‘बचपन से ही महाराज जी?’ बाबा कहते हैं- ‘और क्या देखा तुमने।’
सके बाद यू-ट्यूबर ने अगला प्रश्न किया कि महाराज जी कौन सा आप लोग भजन करते हैं भगवान का? इब इस सवाल के बाद बाबा भड़क जाते हैं। वह बगल में रखा चिमटा उठाकर पिटाई शुरू कर देते हैं। घटना पर सोशल मीडिया में लोगों ने खूब मौज ली है।
कुटाई शुरू कर दी.
सवाल पसंद ना आने पर उग्र हुए बाबा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में यूट्यूबर बाबा से कुंभ का अनुभव पूछने के बाद कहता है कि आप यहां बैठकर कौन से भगवान का भजन करते हैं, हमें भी भजन गाकर सुना दीजिए. जिसके बाद बाबा को लगता है कि यूट्यूबर उनका तमाशा देखने यहां आया है और बाबा कहते हैं कि यहां हम तुम्हें तमाशा दिखाने के लिए बैठे हैं. इसके बाद यूट्यूबर की चिमटों से कुटाई शुरू हो जाती है. जैसे तैसे यूट्यूबर वहां से अपनी इज्जत और जान बचाकर भाग निकलता है.