आखिर Javed Habib ने माफी क्यों मांगी?

968

आखिर Javed Habib ने माफी क्यों मांगी?

सुदेश गौड़ का विशेष विश्लेषण

खबरों की सुर्खियो में बने रहने के लालच में की गई मूर्खतापूर्ण हरकतें अक्सर बूमरैंग ही करती हैं। धनाढ्य लोगों के नकचढ़े नाई जावेद हबीब के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। देश और विदेश के विभिन्न शहरों में Unisex Hair Salons की चेन के मालिक जावेद हबीब की ब्रांड वैल्यू 3 करोड़ अमेरिकी डालर यानी लगभग 210 करोड़ रुपए है।

ये आंकड़े 2019 के हैं जो अब बढ़ ही गए होंगे। बायकाट की देशव्यापी धमकी के बाद अपनी बेहूदा हरकत के लिए माफी भी काफी अनमनेपन व मजबूरी में मांगी गई लगती है जिसे लोगों ने सिरे से नामंजूर कर के उसका बायकाट करने का मन बना लिया है।

यह बेहूदा घटना उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में नकचढे नाई जावेद हबीब की एक कार्यशाला में हुई थी जिसमें हेयर स्टायलिंग के डेमो के दौरान उसने एक महिला के सर पर थूक कर गर्व से कहा था कि मेरे थूक में भी जान है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में हेयर स्टाइलिस्ट को एक महिला के सिर पर उसके बालों को तैयार करते हुए थूकते देखा जा सकता है और यह कहते हुए सुना जा सकता है, “अगर पानी की कमी है, तो थूक का उपयोग करें।”

आखिर Javed Habib ने माफी क्यों मांगी?

खुद को सेलिब्रिटी समझने वाले हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब गुरुवार को एक महिला के सिर पर थूकते हुए वीडियो वायरल होने के बाद चौतरफा आलोचनाएं हुईं। सोशल मीडिया पर नेटिज़न्स की जबर्दस्त आलोचना और पीड़ित महिला द्वारा उसके खिलाफ मुजफ्फरनगर में FIR कराई गई। महिला ब्यू टीशियन पूजा गुप्ता की शिकायत पर मंसूरपुर थाने में मामला दर्ज हुआ है।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस मामले में हस्तक्षेप किया। उसने उत्तर प्रदेश पुलिस से कहा कि वह उस वीडियो की सत्यता की जांच करे, जिसमें जाने-माने हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब एक महिला के बालों में थूकते हुए दिख रहे हैं। आयोग ने उत्तर प्रदेश पुलिस को लिखे पत्र में कहा ‘आयोग ने इस घटना का गंभीरता से संज्ञान लिया है।

Javed Habib

वह इसकी न सिर्फ कड़ी निंदा करता है, बल्कि इसमें आपका तत्काल दखल चाहता है, ताकि इस वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा सके।’ महिला आयोग के मुताबिक, यह घटना केंद्रीय गृह मंत्रालय की और से जारी कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों का भी उल्लंघन है। ऐसे में लोगों के बीच थूकना दंडनीय है। आयोग ने जावेद हबीब को भी सुनवाई के लिए एक नोटिस भेजा है।

मामले के तूल पकड़ने के बाद हबीब ने अब एक वीडियो संदेश के माध्यम से एक माफीनामा बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि ऐसी चीजें अक्सर “Humour” के साथ की जाती हैं। कार्यशालाओं के दौरान अगर मेरी हरकत से ठेस लगी हो तो मुझे उसपर ईमानदारी से खेद है।

नकचढ़े नाई ने अपने वीडियो बयान में कहा कि मेरे सेमिनार के दौरान मेरे द्वारा बोले गए कुछ शब्दों ने कुछ लोगों को आहत किया है। “मैं सिर्फ एक बात कहना चाहता हूं … ये पेशेवर कार्यशालाएं हैं, हमारे पेशे के लोग इसमें भाग लेते हैं। जब ये सत्र बहुत लंबे और उबाऊ हो जाते हैं, तो हमें उन्हें हास्यप्रद बनाना होता है। मैं क्या कह सकता हूँ? यदि आप वास्तव में आहत हुए हैं, तो मैं अपने दिल की गहराइयों से माफी माँगता हूँ। कृपया मुझे क्षमा करें, मुझे क्षमा करें।”

इस माफीनामे का वीडियो आप देखें तो अनुभव करेंगे कि नकचढ़े नाई हबीब ने अपने व्यावसायिक हितों के दिखते हुए माफी का नाटक किया है। वह कह जरूर रहा है कि मैं अपने दिल की गहराइयों से माफी माँगता हूँ पर चबाकर बोले गए उसके Words & Body Language उसको ही झुठला रहे हैं।

Also Read: PM’s Security: पीएम की सुरक्षा में सेंध, चूक नहीं साजिश 

चौतरफा उसका बायकाट किए जाने के आह्वान से धबराए शातिर मक्कार की तरह उसने वीडियो संदेश जारी कर मामले पर मिट्टी डालने की कोशिश की है। इस माफी को आप ज्यादा गंभीरता से न लें क्योंकि इसका उद्देश्य किसी आहत भावनाओं को राहत पहुंचाने की अपेक्षा अपना धंधा बचाने के लिए की गई एक रणनीतिक कवायद है।

हालांकि वह इसी रणनीति के तहत 2019 में भाजपा का दामन संभाल चुका है। एक इन्टरव्यू में उसने दावा किया था कि उसका जन्म भारत के राष्ट्रपति भवन परिसर में हुआ था क्योंकि उसके दादा नाजिर अहमद भारत के आखिरी वायसराय लार्ड माउंटबेटन व देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के Personal Barber थे। बाद में जावेद के पिता हबीब अहमद भी महत्वपूर्ण व्यक्तियों के बाल काटते रहे थे।

थोड़ी सी सफलता मिलने के बाद कोई व्यक्ति किस हद तक बौरा जाता है और जब इसका प्रभाव उसके बिजनेस अंपायर पर पड़ता दीखता है तो घुटनों पर आ जाता है. नकचढ़ा नाई जावेद हबीब इसी द्वन्द्व का श्रेष्ठ उदाहरण है।