Why EC Goyal Resigned: अरुण गोयल ने कोलकाता में ECI की बैठक के ठीक बाद इस्तीफा क्यों दिया?

611

Why EC Goyal Resigned: अरुण गोयल ने कोलकाता में ECI की बैठक के ठीक बाद इस्तीफा क्यों दिया?

 

 

नई दिल्ली: निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल ने कोलकाता में ECI की बैठक के ठीक बाद इस्तीफा क्यों दिया,जहां से वे अचानक चले गए थे? यह प्रश्न पूरे देश के राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

लोकसभा चुनाव के ठीक पहले हुए इस्तीफे ने अचानक पूरे देश को डरा दिया है. अगले साल फरवरी में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के रिटायर होने के बाद अरुण गोयल ही मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) बनने वाले थे. ऐसे में उनके द्वारा अचानक इस्तीफे दिए जाने के कारण तरह-तरह की चर्चाओं का दौर जारी है।

 

अभी तक यह पता नहीं चला है कि अरुण गोयल ने इस्तीफा क्यों दिया. कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कई मुद्दों पर मतभेद थे और यह उनके इस्तीफे की एक वजह हो सकता है. अरुण गोयल ने इस्तीफा देते समय निजी कारणों का हवाला दिया है.

 

तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा ने X पर पोस्ट किया, ‘EC अरुण गोयल ने कोलकाता में ECI की चुनाव समीक्षा बैठक के ठीक बाद इस्तीफा क्यों दिया, जहां से वह अचानक चले गए थे? वे चुनाव में कई चरणों की संख्या और ज्यादा सुरक्षाबलों की तैनाती पर दिल्ली के आदेश से असहमत थे. अब उनकी जगह मनचाहा अधिकारी जगह लेगा.’

 

एक अन्य तृणमूल कांग्रेस नेता और सांसद साकेत गोखले ने कहा कि यह चिंताजनक है कि आम चुनाव से पहले चुनाव पैनल में दो नियुक्तियां की जानी हैं.

 

साकेत गोखले ने लिखा, ‘चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने अचानक इस्तीफा दे दिया है. अन्य EC का पद खाली है. इससे चुनाव आयोग में अब सिर्फ एक मुख्य चुनाव आयुक्त रह गया है.’

 

कांग्रेस ने भी अरुण गोयल के इस्तीफे पर गहरी चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि अगर स्वतंत्र संस्थानों के व्यवस्थित विनाश को नहीं रोका गया तो तानाशाही लोकतंत्र पर कब्जा कर लिया जाएगा.

 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘चुनाव आयोग या चुनाव में चूक? भारत में अब केवल एक चुनाव आयुक्त है, जबकि कुछ ही दिनों में लोकसभा चुनावों की घोषणा होनी है. क्यों? जैसा कि मैंने पहले कहा है, अगर हम अपने स्वतंत्र संस्थानों के व्यवस्थित विनाश को नहीं रोकते हैं तो हमारा लोकतंत्र तानाशाही द्वारा हड़प लिया जाएगा.’

 

देश के लोगों का यह सोच है कि यह निश्चित है कि अरुण गोयल की इस्तीफे के पीछे कोई ऐसी बात जरूर रही होगी जो उन्हें अपने कार्य को करने में उचित नहीं लग रही होगी!