जया से अब तक कोई रिश्ता निभाया क्यों नहीं गया!

555

जया से अब तक कोई रिश्ता निभाया क्यों नहीं गया!

इन दिनों जया बच्चन कई कारणों से चर्चा में हैं। जबकि, अमूमन वे ख़बरों से ओझल ही रहती हैं। अमिताभ को जन्मदिन के दिन अकेला छोड़कर सैफई चले जाना! जन्मदिन पर अमिताभ का फोटो लेने आए फोटोग्राफरों को धक्के मारकर भगाना! पॉडकास्ट पर अपनी नातिन को बिना शादी के बच्चा पैदा करने की इजाजत देना और हमेशा चिढ चिढ़ा चेहरा लेकर घूमना ख़बरों में छाया है! इससे लगता है कि अभी तक जया कि जो आदर्श छवि बनी थी, वो सिर्फ दिखावा था, जिसका अब रंग उतर गया!

जया से अब तक कोई रिश्ता निभाया क्यों नहीं गया!

इस बात में कोई शक नहीं है कि जया बच्चन अपने जमाने की एक सशक्त और बहुत ही नैसर्गिक अभिनेत्री रही हैं। उन्होंने अभिनय की एक नई इबारत भी रची। पहली फिल्म ‘गुड्डी’ से दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने वाली जया को इस फिल्म के शीर्षक गुड्डी की ही उपाधि दे दी गई और वे इसी नाम से ही पुकारी जाती रही। अभिनय के अलावा प्रेम के मामले में भी जया बच्चन ने अपने से जूनियर और कम लोकप्रिय अभिनेता अमिताभ से न केवल प्रेम किया बल्कि उनकी लगातार असफलता के बावजूद हमेशा उनके पीछे साथ खड़ी रही। कम ही लोगों को पता होगा कि अमिताभ को पहली बार दर्शकों की नजरों में चढाने वाली फिल्म ‘आनंद’ का रोल दिलवाने में भी जया बच्चन का बड़ी भूमिका रही। अपने पसंदीदा निर्देशक हृषिकेष मुखर्जी से जिद करके जया ने अमिताभ को आनंद में डॉ भास्कर की भूमिका दिलवाई जिसने अमिताभ के कैरियर को एक अलग दिशा दी।

शादी के बाद जया बच्चन ने बच्चों की देखभाल के लिए फिल्म से किनारा कर लिया। इस दौरान उन्होने अपने पसंदीदा अभिनेता संजीव कुमार के अनुरोध पर ‘नौकर’ फिल्म में काम किया। इसी तरह यश चोपड़ा के अनुरोध पर रेखा और अमिताभ के साथ ‘सिलसिला’ करने का साहस दिखाया। इसके बाद एक लंबे अंतराल के बाद उन्होंने अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान तथा ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में काम किया। फिर मौका मिलने पर कभी-कभी बड़े पर्दे पर भूमिका निभाई। हालांकि, इस दौरान वे दर्शकों पर ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाई।

एक अच्छी अभिनेत्री और एक सफल गृहणी और मां की भूमिका के साथ साथ जया बच्चन ने समाजवादी पार्टी के माध्यम से राजनीति के दांव पेच भी आजमाए। लेकिन, रिश्ते निभाने में जया बच्चन हमेशा असफल रही। भले ही वह अमिताभ की पहली पसंद रही हो, लेकिन उनके ससुर हरिवंश राय ने जया को ही नहीं उसके परिवार को कभी पसंद नहीं किया। अपनी आत्मकथा में हरिवंश राय बच्चन ने बड़ी साफगोई से लिखा था कि उन्हें जया को अपनी बहू बनाना पसंद नहीं था। यही कारण था कि उन्होंने अनमने मन से इस शादी के लिए हामी भरी। उन्होंने शादी के प्रसंग के बारे में यह भी लिखा कि शादी के समय जो मिलनी की रस्म होती है, उसमें भी जया के पिता तरूण कुमार भादुडी ने लड़की के पिता होने के बावजूद जो एटिटयुड दिखाया, उससे बच्चन जी बहुत नाराज हुए। उन्होंने अनमने मन से उनसे गले मिलते हुए कह दिया था कि वैसे तो मुझे आप पसंद नहीं हैं, लेकिन अपने बेटे की खातिर मैं आपसे गले मिल रहा हूं। इसके बाद भी जया से उनकी अक्सर खटपट होती रहती थी। अपने जीवन के अंतिम समय में वह इतने नाराज थे कि उन्होंने अपनी आत्मकथा में यह लिखा था कि उन्होंने अपनी पत्नी से यह कहते हुए दिल्ली वापस लौटने को कहा था कि बच्चे बड़े हो गए हैं, अब हमें लौट जाना चाहिए। अजिताभ और उनके परिवार से भी जया की कभी नहीं पटी। यही कारण है कि अमिताभ को फिल्म उद्योग में लाने वाले अजिताभ अपने परिवार के साथ विदेश में बसे हैं।

यह जया भादुडी ही है जिनके कारण उनके बेटे अभिषेक बच्चन की करीना कपूर से शादी होते-होते रह गई। अभिषेक और करीना के रिश्ते को लेकर रणधीर कपूर तो तैयार थे! लेकिन, बबीता ने यह कहते हुए इंकार कर दिया था कि मैं जया के घर अपनी बेटी को नहीं ब्याह सकती। इतना ही नहीं खुद अभिषेक बच्चन कई बार कह चुके हैं कि आप लोग दीदी को ज्यादा प्यार करते हैं। ऐसा भी समय आया जब यह प्रचारित किया जाने लगा कि जया बच्चन की अपनी बहू ऐश्वर्या बच्चन से नहीं पटती! हमेशा दोनों में खटपट होती रहती है। कभी कभी तो ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन का घर छोड़कर जाने की अफवाह भी सुनाई दी। अमिताभ को लेकर भी कभी-कभी जया बच्चन ने ऐसे बयान दिए, जिससे लगा कि वे अपने पति को अपमानित करने की मुद्रा में हैं। हाल ही में एक घटना हुई, जब वे 11 अक्टूबर को अपने पति अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर उन्हें अकेला छोड़कर अपने राजनीतिक आका मुलायम सिंह यादव की अंत्येष्ठि में हिस्सा लेने सैफई चली गई।

वैसे तो जया बच्चन समकालीन अभिनेत्रियों की तरह सुंदर नहीं रही। लेकिन, अपने सुंदर अभिनय से वे समकालीन अभिनेत्रियों से हमेशा आगे रही। बाद में जब वे अभिनेत्री से राजनेत्री बनी तो उनकी सूरत भी बदल गई। आमतौर पर फिल्म उद्योग से जुड़ी हस्तियां अपने रंग रूप के प्रति ज्यादा सजग रहती हैं। लेकिन, जया बच्चन ने इस प्राथमिकता को नजरअंदाज कर सफेद बालों और चिढ-चिढे चेहरे के माध्यम से तरह-तरह की फब्तियां सुनी। पिछले दिनों वे अपनी नातिन नव्या नवेली के साथ पॉडकास्ट पर बेबाक बातें करती नजर आई। हद तो तब हो गई जब जया ने शिष्टता की सारी सीमाएं लांघकर ऐसा बयान दिया जिसके लिए उन्हें कोसा जा रहा है। उनके चर्चा में आने की वजह उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा हैं। जिनको लेकर हाल ही में जया बच्चन ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनने के बाद लोगों का कहना है कि एक आदर्श अभिनेत्री की छवि वाली यह अभिनेत्री अपनी ही नातिन को अच्छे संस्कार नहीं सिखा पाईं, बल्कि वो खुद भी बोल्ड हो गई।

एक हालिया पॉडकास्ट में जया बच्चन, श्वेता बच्चन और नव्या ने मॉडर्न लव, रिलेशनशिप और रोमांस पर बात की। जया ने युवा पीढ़ी को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि लोगों को अपने सबसे अच्छे दोस्त से शादी करनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर नव्या नंदा शादी किए बिना बच्चा पैदा करना चाहती हैं तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी। इसका कारण बताते हुए जया बच्चन कहती हैं कि वे इसे चिकित्सकीय तौर पर देख रही हैं। उनका कहना है कि आपके पास एक अच्छा दोस्त होना चाहिए, जिससे आप बात करें और कहें, शायद मैं आपके साथ एक बच्चा पैदा करना चाहूंगी, क्योंकि मैं आपको पसंद करती हूं। मुझे कोई समस्या नहीं है अगर बिना शादी किए भी आप बच्चा करना चाहते हैं, मुझे वास्तव में कोई समस्या नहीं है। उनकी बातों पर पर जवाब देते हुए नव्या कहती हैं, वो ये जानती हैं कि उन्हें इससे कोई समस्या नहीं है। उनका बयान काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है।

इसके अलावा जया बच्चन ने पॉडकास्ट में एक रिश्ते में शारीरिक आकर्षण के महत्व पर भी बात की। उनका कहना था कि अगर किसी रिश्ते में शारीरिक संबंध नहीं है, तो यह बहुत लंबे समय तक चलने वाला। उन्हे लगता है कि आप प्यार और ताजी हवा और एडजस्टमेंट पर टिके नहीं रह सकते। प्रेमी और प्रेमिका के बीच शारीरिक आकर्षण और विवाह से पूर्व शारीरिक संबंध बहुत जरूरी है। रील लाइफ में तो जया ने बेटी से लेकर मां तक और प्रेयसी से लेकर पत्नी तक सारे रिश्ते बखूबी निभाए, लेकिन रियल लाइफ में पता नहीं क्यों जया रिश्ते निभा नहीं पाई!