Wife Also Consumed Poison : PayTM के फील्ड मैनेजर गौरव गुप्ता की आत्महत्या के बाद पत्नी ने भी जहर खाया!

पति ने इंदौर में आत्महत्या की, पत्नी ने ग्वालियर में यही कोशिश की, अस्पताल में भर्ती!

893

Wife Also Consumed Poison : PayTM के फील्ड मैनेजर गौरव गुप्ता की आत्महत्या के बाद पत्नी ने भी जहर खाया!

Gwalior : पेटीएम के जिस फील्ड मैनेजर गौरव गुप्ता ने नौकरी जाने की आशंका कि वजह से इंदौर में आत्महत्या कर ली थी, आज उसकी पत्नी मोहिनी गुप्ता ने भी ग्वालियर में जहर खा लिया।

कल ही गौरव का अंतिम संस्कार ग्वालियर में किया गया था। इसके बाद से ही उनकी पत्नी डिप्रेशन में थी और इसी के चलते पत्नी ने जहर खा लिया। तबियत बिगड़ने पर उन्हें जयारोग्य अस्पताल के आइसीयू में भर्ती करवाया गया। जनकगंज पुलिस को अस्पताल से सूचना मिली। इसके बाद पुलिस यहां पहुंची। फिलहाल महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है।

IMG 20240228 WA0046

जनकगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत समाधिया कालोनी में रहने वाले पेटीएम मैनेजर गौरव गुप्ता अपनी पत्नी मोहिनी और बच्चों के साथ इंदौर में रह रहे थे। नौकरी जाने का खतरा था, इसलिए परेशान चल रहे थे। इसके चलते उन्होंने फांसी लगाकर आत्म्हत्या कर ली थी। उनका अंतिम संस्कार ग्वालियर में ही किया गया। पूरे परिवार की जिम्मेदारी उन्हीं पर थी। उनके परिवार वालों का कहना है कि पिछले 15 दिनों से पत्नी से भी तनाव चल रहा था। ग्वालियर में अंतिम संस्कार के बाद पत्नी ने चूहे मारने की दवा खा ली।

जब मोहिनी को उल्टियां होने लगी तो तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जनकगंज थाना प्रभारी विपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। जयारोग्य अस्पताल के आइसीयू में भर्ती है। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बयान में बताया कि पति की मौत से व्यथित थी, इसलिए उसने अपनी जान देने की कोशिश की। पुलिस उसके स्वस्थ्य होने का इंतजार कर रही है, इसके बाद और चर्चा की जाएगी। तहसीलदार को भी पुलिस की ओर से सूचना की गई है। जिससे वह कथन ले सकें।