Wife Also Stood All Day : सैलून चलाने वाले पति का दबाव, पत्नी दिनभर खड़ी रहे!

दहेज़ प्रताड़ना और पत्नी से मारपीट के तीन प्रकरण दर्ज!

649

Wife Also Stood All Day : सैलून चलाने वाले पति का दबाव, पत्नी दिनभर खड़ी रहे!

Indore : लसूड़िया थाना क्षेत्र में पति ने अपने सास-ससुर के सामने पत्नी को बेरहमी से पीट दिया। पति सैलून चलाता है और दिनभर खड़े होकर काम करता है। इस कारण वो पत्नी को घर में खड़ा रखता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। इसके अलावा भी दहेज़ प्रताड़ना के दो अन्य मामले दर्ज किए गए।

जानकारी के अनुसार फरियादी महिमा वर्मा (19 साल) ने पुलिस को बताया कि पति विकास वर्मा हेयर सैलून की दुकान चलाता है और दिनभर खड़ा रहता है। इसी बात को लेकर विकास मुझसे कहता है कि मेरे सामने दिनभर खड़ी रह। जब मैं थककर बैठ जाती हूं, तो मुझे आए दिन बेरहमी से मारपीट करता है। इस कारण मेरे हाथ, चेहरे पर गंभीर घाव हो गए हैं।

महिमा ने आरोप लगाया कि 2 दिन पहले मेरे माता-पिता मिलने घर आए और मेरे शरीर पर चोट के निशान देखे तो दामाद को समझाने का प्रयास किया तो विकास में उनके सामने ही मेरे बाल खींचकर बेरहमी से मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।

इसी प्रकार फरियादी रोशनी परमार (27 साल) निवासी सत्य साईं बाग कॉलोनी की रिपोर्ट पर पति दुर्गेश प्रमाण, सास कलावती और ससुर बद्रीलाल, जेठ विनोद के खिलाफ महिला पुलिस ने दहेज प्रताड़ना की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि फरियादी रोशनी को मायके से 8 लाख रुपये लाने के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। आजाद नगर क्षेत्र में रहने वाली रोशनी आरा (37 साल) की रिपोर्ट पर पति अब्दुल हलीम, सास फरीदा और देवर सलीम खान के खिलाफ केस दर्ज किया है।

फरियादी रोशनी आराने पुलिस को बताया कि पति और अन्य परिजनों ने उसे मायके से 5 लाख रुपए लाने के लिए प्रताड़ित किया। वही दहेज प्रताड़ना का एक मामला राऊ थाने में दर्ज हुआ। फरियादी नीता यादव की रिपोर्ट पर पति प्रदीप यादव निवासी गुरुकुल कॉलोनी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।