Wife Dances on Virat’s Wicket : वर्ल्ड कप में विराट के विकेट लेते ही झूम उठीं अनुष्का!

T20 इंटरनेशनल में 4 विकेट समेत अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में यह उनका 9वां विकेट!  

558

Wife Dances on Virat’s Wicket : वर्ल्ड कप में विराट के विकेट लेते ही झूम उठीं अनुष्का!

Bengluru : नीदरलैंड्स के खिलाफ आखिरी लीग मैच में रविवार को विराट कोहली ने दूसरे ही ओवर में विकेट झटका। कोहली के विकेट पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा झूम उठी। कोहली के विकेट लेते ही अनुष्का शर्मा हंसी नहीं रोक सकी। कोहली ने अपने दूसरे और पारी के 25वें ओवर में नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को विकेटकीपर से करवाकर विकेट लिया। जैसे ही अम्पायर ने उंगली उठाई अनुष्का शर्मा हंसती हुईं दिखाई दीं। वे यह मुकाबला देखने के लिए स्टैंड्स में मौजूद थी।

स्टैंड्स में बैठे कोहली के फैंस उन्हें बॉलिंग देने की गुहार लगाते हुए दिखे थे। रोहित शर्मा ने भी विश्वास करते हुए उन्हें गेंद सौंप दी और वे उस विश्वास पर खरे उतरे और विकेट झटक लिया। यह विराट कोहली के वनडे करियर का पांचवां विकेट रहा। इसके अलावा वे टी20 इंटरनेशनल में भी 4 विकेट ले चुके हैं।

ये ओवरऑल कोहली का 9वां अंर्राष्ट्रीय विकेट था। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली ने 9 साल बाद ये विकेट लिया। इससे पहले टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में कोहली ने हार्दिक पांड्या के ओवर की बाकी की तीन गेंदें फेंकी थी। इसके बाद से लगातार फैंस कोहली से गेंदबाज़ी करने की मांग करते हुए दिखे। इससे पहले बैटिंग करते हुए कोहली ने अर्धशतक मारा। कोहली ने 56 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली।