Wife Dies in VRS Party : पति ने बीमार पत्नी के लिए वीआरएस लिया, पर ऑफिस की विदाई पार्टी में पत्नी की ही मौत!

स्वागत के बाद कुर्सी पर बैठे-बैठे ही बेहोश हुईं, खुशियां मातम में बदलीं!

196

Wife Dies in VRS Party : पति ने बीमार पत्नी के लिए वीआरएस लिया, पर ऑफिस की विदाई पार्टी में पत्नी की ही मौत!

Kota : पति ने दिल की रोगी पत्नी की सेवा करने के लिए तीन साल पहले वीआरएस (वॉलेंट्री रिटायरमेंट) लिया। ऑफिस में इसकी पार्टी चल रही थी। पति के साथ पत्नी भी ऑफिस आई और विदाई पार्टी में साथ दे रही थी। पार्टी में एक-दूसरे को माला पहनाने के बाद अचानक पत्नी की तबीयत बिगड़ी और उसने वहीं दम तोड़ दिया। इस दंपति का कोई बच्चा नहीं था।

IMG 20241226 WA0026

सेंट्रल वेयर हाउस के मैनेजर देवेंद्र संदल ने रिटायरमेंट से तीन साल पहले ही 24 दिसंबर को वीआरएस ले लिया। मंगलवार को ऑफिस में अंतिम दिन था, इसलिए दोस्तों ने पार्टी की व्यवस्था की थी। सुबह पति देवेंद्र के साथ उनकी पत्नी दीपिका उर्फ टीना को भी डकनिया स्थित ऑफिस लेकर पहुंचे। अक्सर बीमार रहने वाली टीना काफी खुश थी। उसे उम्मीद बंधी थी कि अब ऑफिस छोड़कर देवेंद्र उनके साथ समय बिताएंगे। लेकिन, कुछ पल बाद ही टीना बैठे-बैठे कुर्सी से गिर गई। उसे तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

देवेन्द्र संदल पत्नी के लिए ही वीआरएस लिया था। दीपिका अकसर बीमार रहती थीं। ये लोग 7-8 साल पहले कोटा से जयपुर चले गए थे। 7 महीने पहले ही कोटा आए थे और यहां दादाबाड़ी के शास्त्रीनगर में रह रहे थे। इनके संतान नहीं है। देवेंद्र ऑफिस चले जाते ताे हार्ट पेशेंट पत्नी टीना घर पर अकेली रहती थी। इसलिए रिटायरमेंट के 3 साल पहले ही देवेंद्र ने वीआरएस लेने की प्रक्रिया पूरी की। मंगलवार को उनका ऑफिस में आखिरी दिन था।

IMG 20241226 WA0027

घर पर भी स्वागत का इंतजाम 

कोटा के शास्त्रीनगर स्थित देवेंद्र संदल के घर में 

पड़ोसियों ने स्वागत के लिए फूल बिछाए थे। इतने में पत्नी टीना की मौत हो गई। पड़ोसी गिरीश गुप्ता ने बताया कि ऑफिस से आकर घर पर चाय-नाश्ते का इंतजाम था। हम काॅलोनी वाले शाम 5 बजे के बाद मालाएं लेकर संदल दंपती के आने का इंतजार कर रहे थे। कुछ देर में सूचना मिली कि विदाई समारोह में टीना भाभीजी की तबीयत बिगड़ गई। उनके निधन की खबर ने सबकाे परेशान कर दिया।

ऑफिस में प्रोग्राम में कुर्सी से गिरीं

देवेंद्र संदल के साथी विष्णुदत्त शर्मा, मैनेजर राजफैड ने बताया कि देवेंद्र जी की पत्नी बहुत खुश थीं। ऑफिस में वे सबसे खुश हाेकर मिल रही थीं। कर्मचारी भी देवेंद्र जी काे विदा करने के लिए माला पहना रहे थे। दोनों ने माला पहनाई। उनके साथ काम करने वाले साथी उनके लिए कह रहे थे कि ऑफिस में अब उनकी कमी खलेगी। वे दाेनाें (देवेंद्र और टीना) कुर्सी पर बैठे थे। सब एक-दूसरे से बात कर रहे थे कि अचानक उनकी दीपिका जी नीचे गिर पड़ीं। किसी काे समझ में नहीं आया कि आखिरकार यह क्या हाे गया। उन्हें पानी के छीटें मारे और पानी भी पिलाने की कोशिश की। देवेंद्र जी भी पसीने-पसीने हो गए। हम सब लाेग घबरा गए। तुरंत उन्हें लेकर हॉस्पिटल पहुंचे। वहां जाते ही डॉक्टरों ने बता दिया। यह पूरा घटनाक्रम केवल 10 मिनट में हाे गया। पूरी खुशियां मातम में बदल गईं।

शैय्या दान और गोदान किया 

रिश्तेदार शैलेंद्र ऋषि ने बताया कि दीपिका अपने पति के साथ पिता के घर शास्त्री नगर में रहती थीं। उनकी एक बड़ी बहन भी हैं। उनके पिता काफी वृद्ध हैं। हाल ही में 12 दिसंबर काे दीपिका ने शैय्या दान व गाेदान किया था। यह काम उन्होंने अचानक किया। अब वे पिंडदान करने बाहर जातीं, लेकिन इससे पहले ही यह हादसा हाे गया।