
Wife Fell from Train : चलती ट्रेन से पत्नी गिरी, पति भी कूदा और कंधे पर शव उठाकर सड़क तक आया!
Shivpuri (Jhansi) : इंदौर की एक दंपत्ति के साथ मंगलवार रात शिवपुरी रेलवे स्टेशन के पास दर्दनाक हादसा हुआ। 21 वर्षीय नवविवाहिता शिवानी शर्मा की चलती ट्रेन से गिरने से मौत हो गई। पत्नी को बचाने की कोशिश में पति विकास जोशी ने भी चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। उसे शिवानी की लाश स्टेशन से करीब दो किलोमीटर पीछे ट्रैक पर मिली, जिसे विकास ने कंधे पर उठाकर आधा किलोमीटर तक पैदल चलकर सड़क तक पहुंचाया। बाद में हाईवे पर पहुंचने पर पुलिस ने उसे अस्पताल भिजवाया,जहां डॉक्टरों ने शिवानी को मृत घोषित कर दिया।
ग्वालियर निवासी व पेशे से वकील विकास जोशी की शादी 16 अप्रैल को यूपी के जालौन की शिवानी शर्मा से हुई थी। विकास, पत्नी को लॉ की परीक्षा दिलाने उरई ले गया था। मंगलवार शाम दोनों ग्वालियर से ट्रेन पकड़कर इंदौर लौट रहे थे। शिवपुरी से रवाना होने के कुछ मिनट बाद शिवानी को उल्टियां होने लगीं और वह सांस की तकलीफ बताकर ट्रेन के गेट पर जा बैठी। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गिर गई।
विकास ने चेन खींची लेकिन ट्रेन के रुकने में देर हुई। जिससे मजबूर होकर उसने छलांग लगा दी। उसे पत्नी का शव रातौर क्रॉसिंग के पास मिला। विकास ने बताया कि जीआरपी के कुछ जवान उलटा उससे सवाल कर रहे थे कि वह भाग क्यों रहा है। बुधवार को कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच जारी है।
सिर और मुंह में गंभीर चोट आने शिवानी की मौत हुई। कोतवाली एसआई सुमित शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला की मौत सिर और मुंह में चोट आने से हुई है। मायके वालों ने फिलहाल कोई आरोप नहीं लगाए हैं। शव का पोस्टमॉर्टम पैनल से कराया गया है। अभी मायके और ससुराल पक्ष के बयान होना बाकी हैं।
दुल्हन की सहेली के मुताबिक, उसका स्वभाव बहुत अच्छा था। उसकी शादी 16 अप्रैल को हुई थी। शादी के 4 दिन पहले उसने मुझसे पैसे मांगे थे। ससुराल वाले उससे पैसे देने का दबाव बना रहे थे। शिवानी ने कहा था कि उसे 1 लाख रुपए चाहिए। वह 1 महीने बाद लौटा देगी। इस पर मैंने शिवानी को 50 हजार रुपए देने के लिए कहा था।





