पत्नी ने प्रेमी से किया विवाह तो पति का बिगड़ा मानसिक संतुलन

ससुर ने एसपी को आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार

741

पत्नी ने प्रेमी से किया विवाह तो पति का बिगड़ा मानसिक संतुलन

छतरपुर: वृद्ध व्यक्ति ने अपनी बहू और उसके प्रेमी पर पुत्र को प्रताडि़त करने, कट्टे से गोली चलाकर जान से मारने का प्रयास करने और बिना तलाक दिए बहू के द्वारा दूसरी शादी किए जाने के आरोप लगाए हैं। वृद्ध का कहना है कि उसके बेटे को बहू और उसके प्रेमी ने इस कदर प्रताडि़त किया कि उसकी मानसिक स्थिति खराब हो गई और बिना बताए घर से कहीं चला गया है। वृद्ध ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

WhatsApp Image 2022 12 22 at 2.30.26 PM

● यह है पूरा मामला..

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत फौलादी कलम मार्ग पर रहने वाले वृद्ध तिज्जू कुशवाहा ने बताया कि उसने अपने पुत्र मूलचंद का विवाह सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ही बंधियन वार्ड निवासी टिंकू कुशवाहा की पुत्री सुनीता के साथ करीब 10 वर्ष पूर्व कराया था। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व बहू सुनीता का कुंजी कुशवाहा नाम के युवक से सुनीता का प्रेम प्रसंग शुरू हो गया और घर में विवाद होने लगा। विवाद के चलते सुनीता अपने मायके में रहने लगी और मूलचंद्र को भी अपने साथ मायके ले गई लेकिन उसने अपने प्रेमी कुंजी कुशवाहा से मिलना बंद नहीं किया। एक दिन जब मूलचंद्र ने सुनीता को कुंजी के साथ देखा तो आपत्ति जताई, जिस पर कुंजी कुशवाहा ने मूलचंद्र पर यह कहते हुए कट्टे से फायर कर दिया कि उसने और सुनीता ने विवाह कर लिया है।

● 3 माह से गायब..

तिज्जू ने बताया कि कुंजी कुशवाहा आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति का है और हमेशा कट्टा लिए घूमता है। जिसके फोटोग्राफ भी उसके पास मौजूद हैं। उक्त घटना से मूलचंद्र का दिमागी संतुलन बिगड़ गया और करीब तीन माह पूर्व वह बिना कुछ बताए घर से लापता हो गया।

● SP से न्याय की गुहार..

मूलचंद्र के पिता तिज्जू का कहना है कि उसकी बहू सुनीता ने मूलचंद से तलाक लिए बिना कुंजी कुशवाहा से शादी की है जो कि कानूनन अपराध है। एसपी को आवेदन देकर तिज्जू ने सुनीता और उसके प्रेमी कुंजी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने तथा पुत्र की तलाश किए जाने की मांग की है।