Wife Murder : शराबी पति ने बच्चों के सामने पत्नी को मार डाला

पति को पत्नी के चरित्र पर भी शंका होने की जानकारी

784
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Wife Murder : शराबी पति ने बच्चों के सामने पत्नी को मार डाला!

     Indore : एक महिला का अपने शराबी पति से शराब पीने के लिए रुपए नहीं देने पर विवाद हो गया, जिसके चलते पति ने अपने मासूम बच्चों के सामने ही पत्नी की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को धरदबोचा। पुलिस का कहना है कि पति को पत्नी के चरित्र पर भी शंका थी।

घटना मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ा कांकरिया की है। यहां कमल पिता बलवंत मकवाना पत्नी और 7 साल की बेटी और तीन साल के बेटे के साथ रहता था। पुलिस ने बताया कमल पेशे से मजदूर है, वहीं शराब का आदी भी है। आए दिन कभी शराब के लिए तो कभी शराबखोरी के बाद तमाशा करता था। शनिवार को भी दोपहर में वह नशे की हालत में घर पहुंचा। यहां पत्नी नर्मदा से शराबखोरी के लिए रुपयों की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के समय मृतका की बेटी और बेटा वहीं था।

बच्ची ने रोते हुए पुलिस को बताया कि पापा मां से शराब के लिए रुपए मांग रहे थे। इस दौरान मां को पहले बेरहमी से पीटा फिर नीचे गिराकर उन पर बैठ गए। हम पापा के पास पहुंचे, तो उन्होंने हमें भी मारने की धमकी दी। इस दौरान मां रोती-चिल्लाती रही और बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगी, लेकिन पापा ने एक नहीं सुनी और मां का गला दबाकर उन्हें हमेशा के लिए चुप कर दिया।

हत्या के बाद आरोपी मौके से भागने के लिए घर से निकला ही था कि कुछ दूरी पर बूथ की सुरक्षा कर रहे सिपाहियों को घटना का पता चला। उन्होंने आरोपी को पकड़ 100 डायल पर कॉल कर सूचना दी। मामले में पुलिस ने मायके वालों की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया। मृतका के मायके वालों का कहना है कि आरोपी हमेशा से उनकी उनकी बेटी के साथ मारपीट करता था। पूर्व में बेटी घर भी आ गई थी, लेकिन ससुराल वाले यह कहकर ले गया कि अब उसे हमारा बेटा कभी परेशान नहीं करेगा। मामले में टीआई ने कहा कि पति चरित्र शंका भी करता था। इसे भी घटना से जोड़कर देखा जा रहा है।