
Wife Murdered by Giving Contract : पहली पत्नी की हत्या सुपारी देकर कराई, पति और दूसरी पत्नी सहित 5 गिरफ्तार!
Indore : विवाद के चलते पति ने अपनी दूसरी पत्नी और तीन अन्य सदस्यों के साथ मिलकर पहली पत्नी की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने उसे दुर्घटना बता रहे थे, लेकिन पुलिस ने प्रयास से अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाकर मामले में पांच लोगों को आरोपी बनाकर गिरफ्तार कर लिया।
कनाड़िया पुलिस के अनुसार, 14 अगस्त को क्षेत्र की महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत की सूचना मिली थी। इस पर धारा 194 में मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी। जांच में मृतिका की पहचान रानी पति ईश्वर निवासी ग्राम कनाडिया के रूप में हुई। मृतिका की पीएम रिपोर्ट में सिर में गोली लगी होने से मृत्यु होना बताने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 103(1), 238, 61(2) का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया था। सहायक पुलिस आयुक्त कुंदनसिंह मंडलोई ने इस अंधेकत्ल के आरोपियों को पकड़ने टीम गठित की थी।
ऐसे मिला पुलिस को सबूत
टीम ने मृतक के मायके और ससुराल पक्ष के परिजनों के कथन लिए। इसमें पता चला कि मृतक की शादी 2014 में हुई थी। उसकी 7 साल की बेटी, 5 साल का बेटा है। शादी के कुछ साल तक सब ठीक रहा। इसके बाद पति-पत्नी का आए दिन छोटी-छोटी बातों पर विवाद होने लगा। इसके चलते ईश्वर (पति) ने तोषिका नाम की महिला से दूसरी शादी भी कर ली थी। दूसरी शादी करने का रानी ने विरोध किया। लगातार विवाद होने के बाद पति, तोषिका ने रानी की हत्या की सुपारी दे दी।

रास्ते में रोककर मारा
पुलिस ने मामले में आरोपी ईश्वर सोनगरा निवासी ग्राम कनाडिया, तोषिका निवासी ग्राम कनाड़िया, अमन मिमरोट निवासी गणराज नगर खजराना, मोहम्मद समद निवासी गोसिया मंदिर के सामने खजराना तथा मुजफ्फर खान निवासी गांधी ग्राम कालोनी खजराना को गिरफ्तार किया है। आरोपी अमन ने पूछताछ में बताया कि ईश्वर एक माह से रानी की हत्या की योजना बना रहा था। पहले वह खुद हत्या करना चाहता था, लेकिन पुलिस के डर से उसने इरादा बदल दिया और हत्या के लिए हमें (तीनों आरोपियों को) ईश्वर ने 20 हजार रुपए दिए थे।
इसके बाद मृतक के आने-जाने का रास्ता बताया था। घटना कारित करने मृतक जिस स्कूल में सफाई का काम करती थी, वहां मैं और दोनों साथी मोहम्मद समद, मुजफ्फर खान पहुंच गए थे। जैसे ही मृतक स्कूल से निकलकर कुछ दूर पहुंची तभी गोली मारकर भाग निकले। घटना के बाद पति को सूचना दी। वह मौके पर पहुंचा और उसे मृतक को घर ले आया।j
खून साफ कर मायके को सूचना
घर पर लाकर ईश्वर और तोषिका ने मृतक के सिर से बह रहा खून साफ किया और उसके मायके वालों को कॉल पर बताया कि रानी एक्सीडेंट में घायल हो गई है। यह सुनकर मायके वाले रानी के ससुराल और उसके बाद अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, मायके वालों को शक हुआ कि रानी का एक्सीडेंट नहीं हुआ, बल्कि हत्या की गई है। मामले में पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर दो देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, कार, मोटरसाइकिल और 5 मोबाइल जब्त किए हैं।





