Wife Ran Away on 3rd day of Marriage : 62 के रिटायर्ड फौजी हरीश का दिल 40 की पूजा पर आया, पर तीसरे दिन पत्नी ने असली चेहरा दिखाया!

535

Wife Ran Away on 3rd day of Marriage : 62 के रिटायर्ड फौजी हरीश का दिल 40 की पूजा पर आया, पर तीसरे दिन पत्नी ने असली चेहरा दिखाया!

जानिए, इस अनोखी शादी की दर्दभरी दास्तान!

Kanpur : एक रिटायर्ड फौजी हरीश शुक्ला ने (62 साल) आगे की जिंदगी सुखद होने की उम्मीद में 40 साल की पूजा जोशी से शादी तो कर ली, पर दो दिन बाद ही नई पत्नी की असलियत सामने आ गई। इस उम्र में उनके साथ ऐसा कांड हो गया जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। हरीश शुक्ला ने सोचा था कि इस उम्र में शादी कर ली जाए, जिससे बाकी की जिंदगी अच्छी गुजरेगी। ऐसे में उन्होंने 40 साल की उम्र की पूजा जोशी से शादी कर ली। पूजा उनके घर के पास ही रहती थी।

दोनों पड़ोस में रहते थे, दोनों में अच्छा परिचय भी था। ऐसे में दोनों एक-दूसरे के करीब भी आ गए। हरीश शुक्ला ने 62 साल की उम्र पूजा जोशी से विवाह कर लिया। मगर जल्द ही हरीश शुक्ला की सारी खुशियां टूट गईं। 62 साल की उम्र में जिस पूजा पर हरीश शुक्ला ने विश्वास किया, उसी पूजा ने हरीश को धोखा दे दिया। शादी के तीसरे दिन ही घर में रखा सारा पैसा और जेवर लेकर भाग गई।

ये मामला कानपुर के सनिगवां इलाके का है। हरीश शुक्ला फौज से रिटायर होने के बाद सनिगवां में अकेले रहते थे। बुढ़ापे में साथी की तलाश में उन्होंने शादी का फैसला किया। इस दौरान उनकी मुलाकात पड़ोस में रहने वाली पूजा जोशी से हुई। हरीश के मुताबिक, पूजा ने धीरे-धीरे उनके घर आना-जाना शुरू किया और उनके कामों में हाथ बंटाने लगी एक दिन पूजा ने उनसे शादी करने की इच्छा जाहिर की, जिसे उन्होंने मान लिया।

11 फरवरी को हरीश और पूजा ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। हरीश ने बताया कि शादी से पहले पूजा ने नए जेवर बनवाने की इच्छा जताई थी। इसके लिए हरीश ने घर में रखे पुराने जेवरों को गलवाकर नए जेवर बनवाए और लगभग 3 लाख रुपए नकद भी अलमारी में रखे थे। शादी के बाद दोनों हरीश के घर में रहने लगे।

हरीश के अनुसार, शादी के पहले दो दिन सब कुछ सामान्य रहा। लेकिन, तीसरे दिन सुबह जब वह उठे तो पूजा घर से गायब थी। अलमारी खुली पड़ी थी और उसमें रखे जेवर व 3 लाख रुपए नकद भी गायब थे। हरीश को तुरंत समझ आ गया कि वह शादी के नाम पर ठगी का शिकार हो गए हैं। इसके बाद वे बदनामी के डर से अपने गांव चले गए। लोगों के कहने पर उन्होंने 2 महीने बाद थाने में रिपोर्ट लिखाई है। इसके बाद पुलिस ने पूजा की तलाश शुरू की।