Wife Swapping : प्रमोशन के लिए पति ने पत्नी को बॉस को परोसना चाहा!

जानिए फिर क्या हुआ, कोर्ट ने किस, किस पर कार्रवाई की!

1926

Wife Swapping : प्रमोशन के लिए पति ने पत्नी को बॉस को परोसना चाहा!

Indore : पति ने प्रमोशन के लिए पत्नी को अपने बॉस को परोसना चाहा और इंकार करने पर प्रताड़ित किया। पति की इस हरकत में महिला की सास और देवर ने भी पति का साथ दिया। इस प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने हाथ की नस काटकर आत्महत्या की कोशिश की। लेकिन, इलाज के दौरान महिला को बचा लिया गया।

महिला ने यह सारी प्रताड़ना अपनी 12 साल की बेटी के लिए सही। बार-बार की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने पति सास और देवर पर सेक्सुअल हरेसमेंट की शिकायत की। जिस पर कोर्ट ने महिला एवं बाल विकास आयोग की रिपोर्ट पर पति, सास और देवर पर मामला दर्ज करने के आदेश दिए।

यह मामला नंदा नगर निवासी महिला का है। उसका विवाह 2003 में पुणे निवासी अमित छाबड़ा से हुआ था। दोनों की 12 साल की एक बेटी है। बेटी के जन्म के बाद से ही पीड़िता को उसके पति और ससुराल जनों के द्वारा घरेलू हिंसा करके प्रताड़ित किया जा रहा था। महिला के पति ने नौकरी में प्रमोशन पाने के उसे अपने मालिक और दोस्तों के साथ संबंध बनाने के लिए लगातार दबाव डालता था।

इस दौरान पीड़िता का देवर भी उस पर बुरी नजर रखने लगा। वो महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाता था। यदि महिला उसकी बात मानने से इंकार करती थी, तो देवर 12 साल की बच्ची को भी अपनी हवस का शिकार बनाता। इसके बाद पीड़िता ने पति और ससुराल जनों की प्रताड़ना से तंग आकर न्यायालय में प्रकरण दायर किया। जांच रिपोर्ट आने के बाद न्यायालय ने पीड़िता के पति अमित छाबड़ा, सास हेमलता छाबड़ा और देवर राज छाबड़ा के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए।

पीड़िता के वकील कृष्ण कुमार कुन्हारे कि महिला ने अपने सेल्फ वीडियो रिकॉर्डिंग करके अपनी आप बीती बताई और कहा कि उसके पति के द्वारा नौकरी में प्रमोशन पाने के लिए उसे उसके मालिक और दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाला जाता था वही उसका देवर भी उस पर गलत नजर रखता था, जिससे तंग आकर वह अपना ससुराल छोड़ मायके आ गई थी।