Wife Victim Commits Suicide : अतुल सुभाष की तरह एक और पत्नी पीड़िता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, 8 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा!

सुसाइड नोट में पत्नी, सास, साले और साली को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया!

467

Wife Victim Commits Suicide : अतुल सुभाष की तरह एक और पत्नी पीड़िता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, 8 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा!

 

Bhagalpur : यहां एक अतुल सुभाष जैसा एक मामला सामने आया, जहां एक किराना दुकानदार ने अतुल सुभाष की तरह अपनी पत्नी से प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर ली। कमाई कम होने की वजह से उसकी पत्नी उसे प्रताड़ित करती थी। उसने कई दिनों तक अपनी डायरी में सुसाइड नोट लिखा, फिर एक रात उसने फंदे से लटक कर जान दे दी।

मृतक ने 8 पेज का सुसाइड नोट लिखा। उसने एक मार्च से सुसाइड नोट लिखना शुरू किया था और 9 मार्च तक सुसाइड नोट लिखा। उसने अपने हर दर्द को कागज पर कांपते हाथों से बयां किया। 8 दिन तक लिखने के बाद 9वें दिन 9 मार्च की देर रात उसने अपने घर पर ही फांसी लगा ली। उसने सुसाइड नोट में अपनी पत्नी, सास , साले और साली को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया।

मृतक का नाम दीपक था, जो बबरगंज थाना इलाके के मोइद्दीनगर में किराने की दुकान चलाता था। उसकी आत्महत्या की जानकारी मिलने पर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचीं और सबूत इकट्ठा किए। पुलिस को मौके से एक डायरी मिली, जिसमें आठ पन्नों का सुसाइड नोट लिखा था। चार साल पहले किराना दुकानदार दीपक की शादी झारखंड के साहिबगंज की राखी रॉय से हुई थी।

IMG 20250311 WA0012

दीपक की शादी को 3 साल ही हुए, लेकिन पिछले एक साल से दीपक की पत्नी उसे प्रताड़ित कर रही थी। दीपक की पत्नी उसकी कमाई कम होने की वजह से उसे छोड़कर अपने मायके चली गई थी। जब दीपक उसे वापस लाने के लिए उसके मायके गया तो दीपक के साथ उसके साले , सास और पत्नी ने खूब मारपीट की। पत्नी ने शराब पीने की बात कही, जबकि दीपक शराब नहीं पीता था।

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि दीपक की सास वंदना रॉय उसे टॉर्चर करती थी। उसे कहती थी कि कमाते नहीं हो। बीवी को रखने की तुम्हारी औकात नहीं है। दीपक ने अपनी मां के निधन का भी आरोप पत्नी और सास पर लगाया है। दीपक के सुसाइड नोट को देखकर लगता है कि वह पिछले एक साल से पूरी तरह डिप्रेस्ड था। दीपक ने इंग्लिश में पूरा सुसाइड नोट लिखा।

सुसाइड नोट में पहले 31 जनवरी की तारीख लिखी है, लेकिन फिर उसे मिटाने की कोशिश की गई है और एक मार्च किया गया है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि दीपक ने 31 जनवरी को सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या करने की कोशिश की होगी। वह पिछले दो महीने से हर रोज सुसाइड करने की प्लानिंग करता और बीती रात उसने अपने जीवन लीला को समाप्त ही कर दिया। अब पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है।