Wife’s mail account hacked : पति ने पत्नी का मेल अकाउंट हैक किया

686

Indore : भंवरकुआं थाने में एक नवविवाहिता ने अपने पति के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज करवाया है। आरोप है कि पति ने महिला का फेसबुक और जीमेल अकाउंट हैक कर डाटा निकाल लिया। जिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज हुआ है वह वनविभाग में अफसर है।

भंवरकुआं थाना प्रभारी संतोष दूधी के अनुसार फरियादी सारिका की शिकायत पर उसके पति ओमप्रकाश बिडारे निवासी वन विभाग, वन मंडल कार्यालय जिला छतरपुर के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पीडि़ता इंदौर में रहकर पीएससी की तैयारी कर रही है।

पिछले दिनों उसका जीमेल और फेसबुक अकाउंट हैक हो गया। नोटिफिकेशन मिलने पर उसे अकाउंट हैक होने की जानकारी मिली। उसने फेसबुक का पासवर्ड चेंज किया। लेकिन, जीमेल अकाउंट को वह अब भी इस्तेमाल नहीं कर पा रही है।

पीड़िता का कहना है कि ससुराल वालों की यातनाओं से परेशान होकर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया था। उसने अपने जेठ पर मारपीट का भी आरोप लगाया था तभी से वह अलग रह रही थी। अब उसके जीमेल अकाउंट को भी हैक किया गया है। साइबर पुलिस ने मामले की जांच की और भंवरकुआ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।