रहवासी इलाके में पहुंचा जंगली सांभर

31

रहवासी इलाके में पहुंचा जंगली सांभर

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: रविवार की सुबह शहर के चौबे कॉलोनी स्थित आईटीआई कॉलेज के समीप जंगली सांभर दिखाई, जिसके बाद सांभर देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित होने लगे। वहीं जब इस बात की जानकारी वन विभाग को मिली तो तुरंत विभाग का एक दल सांभर का रेस्क्यू करने के लिए मौके पर पहुंच गया। कई घंटों तक वन विभाग की टीम सांभर को पकडऩे का प्रयास करती रही रही लेकिन सांभर की फर्ती के सामने कर्मचारियों के सारे प्रयास विफल रहे।

कुछ घंटों बाद सांभर अपने आप ही जंगल की ओर निकल गया। वन विभाग के रेंजर बीएस कोल ने बताया कि सुबह के समय छतरपुर के रहवासी इलाके में सांभर दिखाई देने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वे अपनी टीम के साथ रेस्क्यू करने पहुंचे थे लेकिन सांभर अपने आप ही जंगल की ओर चला गया है।