Kamal Nath ji के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला लाएंगे

768

Kamal Nath ji के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला लाएंगे

भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ द्वारा विधानसभा कार्यवाही को बकवास बताने पर गृह व संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने इसे लोकतंत्र का अपमान बताया है।

उन्होंने कहा है कि कमलनाथ जी के खिलाफ अगले सत्र में विशेषाधिकार हनन का मामला लाया जाएगा।

Kamal Nath ji

Swordsman Finance Minister : मंत्रीजी की तलवारबाजी से देखने वाले सभी चौंके!

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि विधानसभा कार्यवाही को बकवास कहना पीड़ादायी है। एक महीने में 4 बार सोनिया गांधी की चौखट तक पहुँचने वाले कमलनाथ जी 24 महीने में कुल 24 घण्टे भी विधानसभा में उपस्थित नहीं रहे होंगे जबकि वह नेता प्रतिपक्ष है।

यह चिंता की बात है विधानसभा की कार्यवाही को बकवास कहना लोकतंत्र का अपमान है। वैसे भी कमलनाथ जी को लोकतंत्र और देश का अपमान करने में आनंद आता है। महान भारत को वह बदनाम भारत कहते हैं।

New Controversy : विधानसभा की कार्रवाई पर टिप्पणी करने पर कमलनाथ के खिलाफ VD का पत्र

डॉ. मिश्रा ने कहा कि हमने इस मामले को गंभीरता से लिया है। इसलिए अगले सत्र में हम कमलनाथ जी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला लेकर आएंगे।

वनवासी, आदिवासी धर्मांतरण पर लगानी होगी रोक, RSS और समन्वय संगठनों की बैठक हुई