क्या छिंदवाड़ा में नाथ के हाथ को कमजोर कर पाएंगे जाफर …!

372

क्या छिंदवाड़ा में नाथ के हाथ को कमजोर कर पाएंगे जाफर …!

कभी कमलनाथ के करीबी रहे और कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सहित कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभालने वाले सैयद जाफर के आने से भाजपा के खेमे में खुशी का माहौल है। चूंकि भाजपा की नजर प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट फतह कर 29 वीं सीट पर कमल खिलाने पर है। ऐसे में एक-एक ईंट जोड़कर जीत की दीवार खड़ा करने पर भाजपा का फोकस है। पर सही बात यह है कि छिंदवाड़ा क्षेत्र में जाफर के भाजपा में जाने को कोई भी बड़ी गंभीरता से नहीं ले रहा है। वजह यह है कि नाथ ने पिछले कुछ समय से जाफर से दूरी बना रखी थी और जाफर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भी नहीं जीत पाए थे। स्थानीय लोगों का मानना है कि जाफर के पांच अन्य भाई कांग्रेस से जुड़े हैं और उनका जनाधार भी है। हालांकि बूंद-बूंद से घड़ा भरता है और एक छेद भी घड़े के पानी को खाली करने के लिए काफी है। ऐसे में भाजपा को 29वीं लोकसभा सीट पर कमल खिलाने में सैयद जाफर घड़ा भरने वाली महत्वपूर्ण बूंद साबित हो सकें, तो बड़ी बात है। सवाल यही है कि क्या वह कांग्रेस के नाथ के हाथ को कमजोर करने में भाजपा का हाथ बंटा सकते हैं। वह भी तब जब छिंदवाड़ा में भाजपा प्रत्याशी विवेक ‘बंटी’ साहू को नकुलनाथ के मुकाबले बहुत मजबूत प्रत्याशी के रूप में नहीं माना जा रहा है। और भारतीय जनता पार्टी के छिंदवाड़ा को फतह करने में पार्टी के स्थानीय दिग्गज ही विवेक की राह में बाधा बने नजर आ रहे हैं। ताराचंद बावरिया परासिया पूर्व विधायक, चौधरी चंद्रभान छिंदवाड़ा पूर्व मंत्री, रमेश दुबे चौरई, आशीष ठाकुर जुन्नारदेव और उत्तम ठाकुर जैसे नेताओं पर छिंदवाड़ा वासियों की निगाहें हैं। यह चेहरे किस करवट बैठते हैं, छिंदवाड़ा में सबसे बड़ा सवाल यही है। वैसे छिंदवाड़ा के लोगों की बात करें तो यहां पर भाजपा विवेक ‘बंटी’ साहू की जगह किसी बड़े चेहरे को मैदान में उतारकर नाथ के हाथ कमजोर करने की दिशा में कदम आगे बढ़ाया जा सकता था।

हालांकि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि छिंदवाड़ा से कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सैयद जाफर सहित कई कांग्रेस नेताओं और बसपा पदाधिकारियों ने पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। मैं सभी को विश्वास दिलाता हूं कि जहां-जहां से कार्यकर्ताओं ने पार्टी ज्वाइन की है, वहां-वहां विकास के काम आपके बताने पर किए जाएंगे। रोज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परिवार बढ़ रहा और यह सिलसिला रुकने वाला नहीं है। डबल इंजन की सरकार में प्रदेश का खूब विकास हुआ है और अब हम सब मिलकर एक साथ काम करके सभी सीटों को जीतेंगे। भाजपा की सभी सीटों को जीतने की चाहत ही सैयद जाफर के पार्टी में शामिल होने को चर्चा में ला रही है। दूसरी बात यही है कि भाजपा में शामिल होने वाले चेहरों को यह भी उम्मीद है कि पांच साल तक भाजपा सरकार संग विकास के कामों में उनकी सहभागिता तो बनी ही रहेगी।

संगठन को मोदी कसौटी पर खरा साबित करने की कवायद में विष्णु...

प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रवक्ता सैयद जाफर ने भी तय किया कि अगर देश में कुछ करना है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा में रहकर किया जा सकता है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर सैयद जाफर सहित कई कांग्रेस और बसपा पाधिकारियों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। मैं सभी को शुभकामनाएं देकर विश्वास दिलाता हूं कि पार्टी में उन्हें मान-सम्मान के साथ पार्टी की इस यात्रा में शामिल कर साथ काम किया जाएगा। तो भाजपा में आने वाले चेहरों की भी यही चाहत है कि मान-सम्मान के साथ उनकी राजनीतिक यात्रा चलती रहे।

nakul nath 1595836358

हालांकि सैयद जाफर के बहाने सनवर पटेल का यह बयान काबिले गौर है कि कांग्रेस ने देश के मुस्लिम समुदाय को दशकों तक गुमराह किया। उन्हें देश के बहुसंख्यक समुदाय ने डराया,धमकाया और भ्रमित किया। लेकिन अब देश के मुस्लिम समाज की आंखें खुल चुकी हैं और अल्पसंख्यक समुदाय के लोग अब कांग्रेस के तुष्टिकरण जाल के आरपार भी स्पष्ट रूप से देख सकते हैं। उन्हें कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं की नीयत समझ में आने लगी है और इसीलिए उनका कांग्रेस से मोहभंग हो रहा है। सैयद जाफर का भाजपा में शामिल होना मुस्लिम वर्ग का भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति विश्वास को प्रकट करता है।

पर महत्वपूर्ण बात यही है कि क्या जाफर के भाजपा में आने से छिंदवाड़ा में कांग्रेस का हाथ कमजोर होगा? इस बात से छिंदवाड़ा के लोग ज्यादा इत्तेफाक नहीं रख पा रहे हैं। बात वहीं आ रही है कि भाजपा ने छिंदवाड़ा में नाथ के खिलाफ कोई मजबूत प्रत्याशी उतारने में रुचि क्यों नहीं दिखाई? और क्या छिंदवाड़ा में भाजपा के दिग्गज वास्तव में भाजपा प्रत्याशी के कंधे से कंधा मिलाकर जीत की इमारत खड़ा करने को तैयार हैं…।