Nirmala Sitharaman’s A,B,C,D. : क्या इस साल बजट भाषण में निर्मला सीतारमण A,B,C,D बोलेंगीं!

602
Nirmala Sitharaman's A,B,C,D

Nirmala Sitharaman’s A,B,C,D. : क्या इस साल बजट भाषण में निर्मला सीतारमण A,B,C,D बोलेंगीं!

केंद्रीय बजट 1 फरवरी को सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman)द्वारा पेश किया जाएगा. सुबह 11 बजे ही वित्त मंत्री (Nirmala Sitharaman) का बजट भाषण शुरू होगा. बजट सत्र का पहला भाग 31 जनवरी से 11 फरवरी के बीच होगा

1 फरवरी के दिन वित्‍त मंत्री, संसद में A टू Z बोलने वाली हैं. हालांकि यहां A,B,C,D का मतलब कुछ और होने वाला है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

A का मतलब Annual Financial Statement

बजट पेश करते समय सरकार लगभग 10 दस्‍तावेज पेश करती है. इसमें सबसे ज्‍यादा अहम Annual Financial Statement होता है. इससे पता चलता है कि सरकार ने वित्‍त वर्ष के दौरान कितना खर्च किया है और कितनी कमाई की है.

Nirmala Sitharaman's A,B,C,D

D से डिसइनवेस्टमेंट

जब सरकार सरकारी कंपनी में से अपनी कुछ हिस्‍सेदारर भी बेचती है तो उसे विनिवेश कहा जाता है. इसे इस तरह भी कहा जा सकता है कि सरकार अपने एसेट बेचकर नकदी की उगाही करती है जैसे Air India का डिसइनवेस्टमेंट.

E का मतलब Economic Survey

बजट पेश करने से ठीक एक दिन पहले सरकार, संसद में Economic Survey को पेश करती है. इससे देश की अर्थव्यवस्था का रुख समझ आता है. किस सेक्‍टर में कैसा ट्रेंड रहने वाला है? इस सर्वे से यह भी एनालिसिस किया जाता है कि सरकार किस सेक्टर में अगले बजट में क्या रूपरेखा बना सकती है.

I का मतलब Indirect Tax

सरकार अपनी इनकम के लिए लोगों से टैक्‍स वसूलती है. ऐसे में दो तरह से लोगों पर कर लगाया जाता है. पहला डायरेक्‍ट टैक्‍स जैसे आयकर. वहीं सरकार Indirect Tax के माध्‍यम से भी कमाई करती है. जैसे जीएसटी (GST)

N का मतलब

सरकार जितना भी पैसा खर्च करती है उसे दो हिस्‍सों में बांटा जा सकता है. इसे Plan Expenditure और Non Plan Expenditure में समझ सकते हैं. आपको बता दें कि इसमें Non Plan Expenditure प्रोडक्टिव सेक्टर होता है जैसे सब्सिडी, सैलरी और ब्याज. वहीं Plan Expenditure उसे कहा जाता है, जहां सरकार मंत्रालयों की योजनाओं पर पैसा खर्च करती है. किसी तरह का इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने पर जो खर्च होता है, उसे Plan Expenditure कहा जाता है.

10 लाख की इनकम पर लगेगा सिर्फ 10 फीसदी टैक्स!