भोपाल: प्रदेश कांग्रेस को भाजपा के संगठन की तरह मजबूत करने के लिए पीसीसी चीफ कमलनाथ जिलों में और भी नेताओं को जिम्मेदारी सौंपेगे। ये नेता नए पद के साथ संगठन के काम में सहयोग करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि उन्होंने अपने राष्ट्रीय संगठन को अवगत करा दिया है कि मैं मध्यप्रदेश नहीं छोड़ूंगा और संगठन की मजबूती के लिए काम करता रहूंगा। हमारा संगठन ऐसा रहेगा जिसमें हर माह बूथ मजबूती की समीक्षा होगी और जिन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है, उनसे हर तरह का फीडबैक लिया जाएगा। विधायकों को क्षेत्र में एक्टिव रहने दूसरी जिम्मेदारियों से मुक्त किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जिला प्रभारियों, जिला अध्यक्षों, विधायकों, विभाग प्रमुखों के साथ हो रही बैठक में नाथ के अलावा पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी व अन्य नेता मौजूद थे।
बैठक के पहले मीडिया से चर्चा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हमारा संगठन गांव-गांव तक पहुंचे। देश में जो राजनीतिक परिवर्तन हो रहा है, यह हमको अपनाना पड़ेगा क्योंकि अब वोटर का मूड बदल रहा है। एक ही परिवार के वोट अलग-अलग जाते हैं। नाथ ने कहा कि गुरुवार को होने वाली बैठक में कांग्रेस जन बूथ लेवल तक संगठन कैसा बने, इस पर चर्चा कर रहे हैं। फील्ड में कांग्रेस नेताओं की क्या स्थिति है, पार्टी की क्या स्थिति है, लोगों की क्या स्थिति है इसको लेकर बातचीत कीगई।
भारत जोड़ो यात्रा पर भी इस बैठक में चर्चा की गई।
भ्रष्टाचार की राजधानी बना दिया मध्यप्रदेश को
पूर्व सीएम नाथ ने कहा कि एमपी में भाजपा की सरकार ने भ्रष्टाचार की राजधानी बना दिया है। कारम बांध हो या सड़क, पुल पुलिया हो, जगह भ्रष्टाचार है। बांध के डूब प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को सही मुआवजा दें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बाढ़ जो हवाई सर्वे कर रहे हैं वह फर्जी हवाई सर्वे है। सबसे पहले वे प्रभावितों को मुआवजा दें। हमने कांग्रेस की सरकार में जब नीमच, मंदसौर में बाढ़ आई थी तो 7 दिन के अंदर मुआवजा दिया था।
जिलों में और बढ़ेंगे पद
नाथ ने कहा कि पार्टी ने जिÞला प्रभारियों को और जिÞम्मेदारी देने का निर्णय लिया है। जिलों में एक-दो और भी पद हम बढ़ाएँगे। जिÞले बड़े होते हंै, जिÞम्मेदारी ज्यादा होती है । एक आदमी 20 से 25 बूथ की ही जिÞम्मेदारी सम्भाल सकता है ।