PM मोदी की उदयपुर चुनावी रैली मेवाड़ और वागड़ में भाजपा को इस बार फिर से बढ़त दिलायेंगी?

711

PM मोदी की उदयपुर चुनावी रैली मेवाड़ और वागड़ में भाजपा को इस बार फिर से बढ़त दिलायेंगी?

गोपेंद्र नाथ भट्ट की खास रिपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को सायं उदयपुर के न्यू वलिचा स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण में राजस्थान विधानसभा चुनाव घोषित होने के बाद अपनी पहली विशाल चुनावी रैली में भाजपा के चुनाव अभियान का ओपचारिक शुभारम्भ करते हुए एक घण्टे से अधिक लम्बे धारा प्रवाह भाषण में ज़बर्दस्त हूंकार भरते हुए राजस्थान की गहलोत सरकार पर तीखे प्रहार किए और लोगों को प्रदेश में हर बूथ पर कमल खिला कर डबल इंजिन की सरकार बनाने का संकल्प दिलाया। साथ ही उन्होंने मेवाड़ और वागड़ के आदिवासी बहुल मतदाताओं को साधने में कोई कसर नही छोड़ी। प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा की तरह अपने भाषण की शुरुआत मेवाड़ और वागड़ के सभी इष्ट देवताओं श्री नाथद्वारा एकलिंग जी साँवरिया सेठ त्रिपुरा सुन्दरी माता के साथ ही वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप मेवाड़ के सभी शूरवीरों तथा स्वामिभक्ति के लिए अपने बेटे की जान न्योछावर करने वाली पन्ना धाय एवं भक्तिमयी मीरा तथा आदिवासियों के जलियाँवाला बाग मानगढ़ का स्मरण करते हुए भारी जयघोष के साथ की।
राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने प्रधान मंत्री मोदी को मेवाड़ी पाग पहनाई और महाराणा प्रताप के वंशज एवं नाथद्वारा से भाजपा प्रत्याशी महाराज कुंवर विश्वराज सिंह मेवाड़ ने उन्हें महाराणा प्रताप का प्रतीक चिन्ह भेंट किया।जन सभा के मंच पर उदयपुर जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याक्षी मौजूद थे ।
प्रधानमंत्री मोदी ने मेवाड़ और वागड़ की सभी 28 विधान सभा सीटों पर भाजपा के गढ़ को मज़बूत बनाने के लिए मतदाताओं को तफ़सील से केंद्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं और आदिवासियों के हित के लिए किए गए कार्यों का बखान किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों के साथ ही किसी नेता का नाम लिए बिना राजस्थान की मर्दानगी के बयान और पगड़ी को लात मार कर उछालने के अलावा उदयपुर के कन्हैया लाल का सरे आम सर कलम करने की घटनाओं और पेपर लीक के मामलों जल मिशन कार्यक्रम के कथित घोटालों प्रदेश में आयें दिन महिलाओं की मर्यादा भंग करने और लाल डायरी ,लाकर्स से सोना निकलना आदि मामलों पर ज़ोरदार व्यंग कसे और प्रचार करते हुए कहा कि केन्द्र की हमारी सरकार किसी अपराधी को छोड़ने वाली नही है और दोषियों को सजा देने तक चैन से नही बैठेंगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों के मोबाईल टॉर्च खुलवा कर उन्हें एक काम दिया कि आप हर घर में मेरी ओर से दिवाली की राम राम कहें और उनसे आशीर्वाद देने का आग्रह करे । उनके आशीर्वाद मेरी ताक़त बनती है और मैं नई ऊर्जा के साथ देशवासियों की सेवा में जूट जाता हूँ। मोदी ने जन सैलाब में जोश भरते हुए उनसे कई नारे भी लगवायें।भाजपा के लोगों का मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा से पूरे उदयपुर और बाँसवाड़ा संभाग के कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है।
इधर कांग्रेस ने मोदी के भाषण में रतलाम बाँसवाड़ा डूंगरपुर रेल लाइन और मानगढ को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा देने आदि पर एक भी शब्द नही बोलने और कोरी लफ़्फ़ाज़ी करने के लिए भाजपा की निन्दा की है।

राजस्थान की राजनीति में माना जाता है कि मेवाड़ और मारवाड़ में जो दल बढ़त बनाता है,वह दल राजस्थान की गद्दी पर राज करता है।

उल्लेखनीय है कि मेवाड़ और वागड़ की सभी 28 विधान सभा सीटों में पिछले चुनाव में भाजपा ने 15 सीटों पर कब्जा किया था । जबकि कांग्रेस दस सीटों पर जीती थी । बाद में कांग्रेस उप चुनावों में राजसमंद को छोड़ सभी जगह विजयी रही थी।

देखना है प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की यह चुनावी रैली मेवाड़ और वागड़ में भाजपा को इस बार फिर से बढ़त दिलाने में सफल होंगी?