Will Suspense End Today: 3 राज्यों में CM के नामों के सस्पेंस के बीच अमित शाह पहुंचे हैं PM आवास

506

Will Suspense End Today: 3 राज्यों में CM के नामों के सस्पेंस के बीच अमित शाह पहुंचे हैं PM आवास

 

नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव परिणाम आए कोई चार-पांच दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। इसी सस्पेंस के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री से मिलने उनके निवास पर पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि आज अमित शाह की पीएम मोदी के साथ होने वाली इस बैठक में इन तीनों राज्यों के मुख्यमंत्री के नाम को अंतिम रूप दिया जा सकता है।

 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के लिए प्रहलाद सिंह पटेल, राजस्थान के लिए अश्विनी वैष्णव और छत्तीसगढ़ के लिए रेणुका सिंह का नाम सबसे आगे चल रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा पार्टी हाई कमान द्वारा इन राज्यों में मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए प्रेक्षकों की घोषणा कल कर दी जाएगी। संभवत शनिवार या रविवार को इन राज्यों की राजधानी में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी जिसमें पार्टी हाई कमान द्वारा तय नाम पर मोहर लगाई जाएगी।