Will the Congress make it in Karnataka? कर्नाटक में क्या कांग्रेस को सफलता मिलेगी? 

492

Will the Congress make it in Karnataka? कर्नाटक में क्या कांग्रेस को सफलता मिलेगी? 

राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा से कांग्रेस को कर्नाटक में काफी उम्मीदें हैं। इस राज्य का राजनीतिक पारा पिछले एक साल से काफी बढा हुआ है। पहले हिजाब का मामला और अब महाराष्ट्र के साथ सीमा विवाद और लिंगायत समुदाय द्वारा शिक्षा और नौकरी मे आरक्षण बढ़ाने की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन बोम्मयी सरकार के लिए परेशानियों खडी कर रहा है। ऐसे में कांग्रेस का सत्ता में वापसी की आशा करना लाजिमी है।

उधर राज्य में तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बी आर एस जनता दल सैकुलर के साथ गठबंधन कर एक साथ विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं । अगर यह नया गठबंधन बना तो एक नया राजनीतिक विकल्प उभरेगा।

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव अगले वर्ष है और रणनीतिक जोड तोड़ और गठबंधन का दौर भी चालू हैं. ऐसे में सभी दलों द्वारा सफलता की उम्मीद करने मे कोई बुराई नहीं है।