Wine Real Or Fake: MP की शराब दुकानों, बार पर बिक रहीं शराब असली या नकली, ऐसे होगी पहचान

399

Wine Real Or Fake: MP की शराब दुकानों, बार पर बिक रहीं शराब असली या नकली, ऐसे होगी पहचान

भोपाल:मध्यप्रदेश की 3 हजार 600 शराब दुकानों, बार में बिक रही देशी-विदेशी शराब असली है या नकली यह अब उसका उपयोग करने वाले, शराबी आसानी से पहचान सकेंगे। इसके लिए आबकारी महकमा सिक्योरिटी पेपर मिल हैदराबाद की मदद लेने जा रहा है। शराब की बोतलों पर लगने वाले स्पेशल फीचर की मदद से किस तरह उसका उपयोग करने वाले असली शराब की पहचान कर सकते है इसके लिए पोस्टर और वीडियो बनाकर शराब उपयोगकर्ताओं को जागरुक किया जाएगा।

सिक्योरिटी पेपर मिल की एक टीम इसके लिए आबकारी आयुक्त से मिलकर अपना प्रेजेंटेशन दे चुकी है। मध्यप्रदेश में बिकने अवैध शराब पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए अब शराब की पहचान करने के लिए आबकारी विभाग पहली बार इसके उपभोक्ताओं को जागरुक करने जा रहा है। शराब की बोतल पर लगने वाले लेबल सिक्योरिटी पेपर मिल हैदराबाद से बनवाए जाते है। हर लेबल पर आबकारी आयुक्त के हस्ताक्षर होते है जो कि यूवी लाइट में देखे जा सकते है। इसके अलावा शराब की बोतल पर लगने वाले लेबल में उसके निर्माता की जानकारी, निर्माण की तिथि, उसके उपयोग की अंतिम अवधि, उसकी मात्रा, उसमें मौजूद तत्वों की जानकारी सहित कई तरह के फीचर होते है।

किस तरह शराब का उपयोग करने वाले नकली और असली शराब की पहचान कर सकते है। सिक्योरिटी पेपर मिल हैदराबाद शराब उपयोगकर्ताआेंं को असली शराब की पहचान को लेकर जागरुक करने विशेष वीडियो फिल्म तैयार कर रहा है। इसके अलावा असली शराब के फीचर की जानकारी देने के लिए विशेष पोस्टर तैयार किए जा रहे है। ये पोस्टर जल्द ही पूरे प्रदेश की सभी शराब दुकानों और बारों के बाहर लगाए जाएंगे जहां से लोग शराब खरीदकर उसका उपयोग करते है। वीडियो भी दुकानों और बार में चलाए जाएंगे जिनसे असली शराब की बोतल की पहचान की जा सके। आबकारी विभाग का इसके पीछे मकसद प्रदेश में चोरी-छिपे बिकने वाली अवैध शराब की बिक्री को पूरी तरह रोकना है ताकि लोग जहरीली नकली शराब का सेवन कर बीमार न पड़ें। नकली शराब मिलने पर कहां और किसको शिकायत करें इन नंबरों का भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा।