खेल में हार जीत चलती रहती हैं,बस हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए : मंडल रेल प्रबंधक

माहुरकर ट्रॉफी पर टीआरओ का कब्जा फाइनल में डीजल शेड को हराया!

414

खेल में हार जीत चलती रहती हैं,बस हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए : मंडल रेल प्रबंधक

Ratlam।वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के पूर्व महामंत्री स्वर्गीय दादा जे.जी.माहुरकर की स्मृति में अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आज रेलवे खेल मैदान पर समापन हुआ।टीआरओ द्वारा दादा माहुरकर ट्रॉफी जीती गई। मैच के पूर्व स्व.जे.जी.माहुरकर के जन्मदिन पर मजदूर संघ के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गएमैच के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार एवं विशेष अतिथि सीनियर डी.ई.ई (टीआरओ)एवं वे.रे.म.स सहायक महामंत्री बीके गर्ग द्वारा विजेता टीम टीआरओ को दादा माहुरकर ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया।इसके पूर्व विशेष अतिथि वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्रीमती अरीमा भटनागर,मंडल मंत्री अभिलाष नागर एवं अध्यक्ष रफीक मंसूरी द्वारा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच की शुरुआत करवाई।जानकारी देते हुए मंडल प्रवक्ता गौरव दुबे ने बताया कि डीजल शेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 84 रन बनाते हुए मैन ऑफ द मैच रहे,दानी सिंह परिहार ने 10 रन देकर चार विकेट लिए।इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीआरओ की टीम ने दसवें ओवर में 85 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।इसी के साथ टीआरओ ने 6 विकेट से मैच और टूर्नामेंट जीतकर विजय हासिल की।मनीष मीणा मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहें।बेस्ट बैट्समैन शादाब खान रहें,बेस्ट बॉलर रामकेश मीणा रहें,मैच के निर्णायक चेतन बघेल रहें।

मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा खेल में हार जीत चलती है बस हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए और खेल भावना का परिचय देना चाहिए।मंडल मंत्री अभिलाष नागर ने संबोधित करते हुए कहा टूर्नामेंट को सफल बनाने में मजदूर संघ की पूरी टीम का सहयोग रहा टीम वर्क से हम बड़े से बड़े लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं,टूर्नामेंट में खेली सभी टीमों ने खेल भावना का परिचय दिया और टूर्नामेंट को यादगार बनाया।

यह रहें मौजूद
इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष अतुल राठौर,संयुक्त मंडल मंत्री चंपालाल गड़वानी,सहायक मंडल मंत्री प्रताप गिरी व सचिन मिश्रा कोषाध्यक्ष चैतन्य चौधरी, सी.डब्ल्यू.सी सदस्य सुशील यादव,महेंद्र राठौड़,जेसी बैंक डायरेक्टर वाजिद खान,शाखा सचिव गौरव ठाकुर,दीपक गुप्ता,राजेंद्र चौधरी,संजय कुमार शाखा अध्यक्ष विशाल गुप्ता, आशाराम मीणा,जूनियर इंस्टिट्यूट सचिव अरविंद शर्मा, महेंद्र सिंह गौतम,मनोज खरे, योगेश पाल,सुमित गर्ग,धीरज प्रजापति,अमित चौहान,अशोक टंडन,इमरान खान,विकास राठौड़,शेखर राव एवं महिला समिति की रामा श्रीवास,संध्या यादव,सीमा उपाध्याय,सारिका मार्टीन एवं श्रेया चोऋषि उपस्थित रहें l