OBC राजनीति के बीच आज से शुरू होगा शीतकालीन विधानसभा सत्र

पांच विधेयक होंगे पेश

524
आगामी विधानसभा सत्र में सदन में गूंजेगी नीति आयोग की रिपोर्ट और प्रदेश की गरीबी ...

भोपाल: कपकपाती ठंड और ओबीसी राजनीति के बीच मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र आज से शुरू हो रहा है। माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद इन दिनों चल रही ओबीसी राजनीति पूरे विधानसभा सत्र में छाई रहेगी।

इस दौरान इस सत्र में करीब 18000 करोड़ का अनुपूरक बजट सहित पांच विधेयक पेश किए जाएंगे। माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी बढ़ती महंगाई,कानून व्यवस्था सहित अन्य कई मुद्दों को भी सदन में गरमा सकता है।

संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के अनुसार सत्र के दौरान सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से वसूली करने संबंधी विधेयक प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक, भू राजस्व संहिता संशोधन विधेयक, छे माही वित्तीय लेखा-जोखा को लेकर भी वित्त मंत्री द्वारा विधेयक पेश किया जाएगा।