शीतकालीन सत्र कल से, पंद्रह सौ सवालों से मंत्रियों को घेरेंगे विधायक

211 ध्यानाकर्षण और पांच स्थगन प्रस्ताव भी

634
आगामी विधानसभा सत्र में सदन में गूंजेगी नीति आयोग की रिपोर्ट और प्रदेश की गरीबी ...

 

शीतकालीन सत्र कल से, पंद्रह सौ सवालों से मंत्रियों को घेरेंगे विधायक

 

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा के 19 दिसंबर से शुरु हो रहे सत्र के लिए विपक्षी दल और सत्तारुढ़ दल के विधायकों ने मंत्रियों से 1506 सवाल पूछे है। इनमें 794 तारांकित और 712 अतारांकित सवाल पूछे गए हे। इसके अलावा 211 ध्यानाकर्षण सवाल लगाए गए है।पांच स्थगन प्रस्ताव भी सचिवालय के पास आए है। चार विधेयक भी विधानसभा सचिवालय के पास पहुंच चुके है।

विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से 23 दिसंबर के बीच होगा। सत्र के लिए राजस्व और आवास एवं नगरीय विकास विभाग के दो विधेयकों के अलावा कुल चार विधेयक मिले है। इस बार भी आनलाईन सवाल पूछने में विधायकों ने कम रुचि दिखाई है। कुल 725 सवाल आनलाईन पूछे गए है जबकि आफलाईन 781 सवाल पूछे गए है। सवालों में प्रदेश की कमजोर कानून व्यवस्था, राशन वितरण में गोलमाल, भ्रष्टाचार, किसान कर्जमाफी, खाद-बीज की दिक्कत, स्वयंसेवी संस्थाओं को अनुदान की बंदरबांट को लेकर विपक्षी दल ने सत्तारुढ़ दल को घेरने की तैयारी की है। की ओर से आया है। शून्य काल की कुल 67 सूचनाएं विधानसभा सचिवालय के पास पहुंची है।

अशााकीय संकल्प इस सत्र में कुल 16 आए है। स्थगन प्रस्ताव 5 आए है। कांग्रेस की ओर से अविश्वास प्रस्ताव की सूचना भी विधानसभा सचिवालय को दी गई है। नियम 139 पर चर्चा के लिए पांच प्रस्ताव सचिवालय के पास आए है। इसके अलावा कुल नौ याचिकाएं विधानसभा सचिवालय को मिली है।