
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सिंगल क्लिक से मंदसौर जिले के 3 लाख 87 हजार किसानों को 267 करोड़ की मुआवजा राशि आहरित की
जिले के 953 गांवों के किसान मुआवजा राशि से हुए लाभान्वित
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशभर के किसानों को बड़ा तोहफ़ा दिया।
इसमें मंदसौर जिले के किसानों को सिंगल क्लिक के माध्यम से उन्होंने मंदसौर जिले के 3 लाख 87 हजार 498 किसानों के खातों में 267 करोड़ 29 लाख 73 हजार 209 रुपए की मुआवजा राशि सीधे खाते हस्तांतरित की।
जिले के 953 ग्रामों में सोयाबीन फसल नुकसान दर्ज किया गया। इसमें कुल 3,20,119.64 हेक्टेयर रकबा प्रभावित पाया गया है। यह राशि पात्र किसानों को आरबीसी 6(4) के तहत प्रदान की गई। यह राशि मानसून काल के दौरान प्राकृतिक आपदाओं, पीला मोजक रोग, अतिवृष्टि एवं अन्य कारणों से प्रभावित किसानों को राहत स्वरूप दी गई है।

जिला स्तरीय कार्यक्रम मंदसौर एनआईसी कक्ष में संपन्न हुआ। इस अवसर पर लोक सभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, विधायक श्री हरदीप सिंह डंग, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राजेश दीक्षित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती डॉ मनुप्रिया विनीत यादव, जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं किसान उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंदसौर जिले के किसान श्री लाल दास बैरागी, किसान श्रीमती रेखा शर्मा, किसान श्रीमती सुनीता शर्मा, किसान श्री ओमप्रकाश पाटीदार से आत्मीय संवाद भी किया।
किसान श्री लाल दास बैरागी ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा— “पीला मोजक और अतिवृष्टि से हमारी फसलें बहुत प्रभावित हुई थीं। मुख्यमंत्री जी ने तुरंत कार्यवाही कर आज हमारे खाते में मुआवजा राशि पहुंचाई है। दीपावली से पहले हमें यह राहत मिली है, इसके लिए हृदय से आभार।”

किसान श्रीमती रेखा शर्मा ने मुख्यमंत्री को ‘राम-राम’ कहते हुए भावुक शब्दों में धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा— “आपने किसानों की चिंता को अपनी प्राथमिकता बनाकर दिवाली से पहले खुशियों की सौगात दी है। आपने किसानों की बल्ले-बल्ले कर दी।”
किसान श्री ओमप्रकाश पाटीदार ने कहा— “आपके इस निर्णय से हम दीपावली का पर्व उल्लासपूर्वक मना सकेंगे। संकट की घड़ी में यह सहायता हमारे लिए संजीवनी साबित हुई है।”
कार्यक्रम में प्रदेशभर के लाखों किसान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े। सभी किसानों के खातों में राहत राशि सीधे डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से जमा कराई गई।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार का संकल्प है कि किसी भी प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसान को आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े। समय पर राहत और सहायता उपलब्ध कराना ही सरकार की प्राथमिकता है।
यह मुआवजा राशि वितरण कार्यक्रम न केवल किसानों के जीवन में खुशियां लेकर आया बल्कि प्रदेश सरकार के किसान हितैषी दृष्टिकोण और संवेदनशीलता का भी सशक्त उदाहरण प्रस्तुत करता है।





