MP में 1.25 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक से CM चौहान ने 1-1 हजार रुपए की दूसरी किस्त ऑनलाइन ट्रांसफर की

'लाड़ली बहना सम्मेलन' में शामिल होने के पूर्व रोड शो में बहनों ने उत्साह के साथ अपने भैया का स्वागत किया

836

MP में 1.25 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक से CM चौहान ने 1-1 हजार रुपए की दूसरी किस्त ऑनलाइन ट्रांसफर की

इंदौर:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर से मध्यप्रदेश की सवा करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से 1-1 हजार रुपए की दूसरी किस्त ऑनलाइन ट्रांसफर की। इस अवसर पर योजना के अंतर्गत विशाल सम्मेलन आयोजित किया गया।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में आयोजित ‘लाड़ली बहना सम्मेलन’ में शामिल होने के पूर्व रोड शो किया। इस दौरान जगह-जगह नागरिकों, विशेषकर लाड़ली बहनों ने उत्साह के साथ पुष्प वर्षा कर अपने भैया का आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने भी सभी का अभिवादन स्वीकार किया।