सचिन यादव और अजय विश्नोई की सहमति से होगा विधायकों के वेतन, भत्ते पेंशन बढ़ाने पर विचार

315

सचिन यादव और अजय विश्नोई की सहमति से होगा विधायकों के वेतन, भत्ते पेंशन बढ़ाने पर विचार

भोपाल: मध्यप्रदेश के विधायकों और पूर्व विधायकों के वेतन, भत्ते और पेंशन बढ़ाने के लिए कांग्रेस विधायक सचिन यादव और भाजपा विधायक अजय विश्नोई की सहमति से विचार किया जाएगा।

सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए उप मुख्यमंत्री वित्त एवं वाणिज्य कर जगदीश देवड़ा की अध्यक्षता में एक समिति गठित की है। इस समिति में अजय विश्नोई और सचिन यादव को सदस्य बनाया गया है। संसदीय कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव इस समिति के सदस्य सचिव होंगे। समिति को जब भी विधायकों और पूर्व विधायकों के वेतन, भत्ते और पेंशन बढ़ाने पर विचार विमर्श करना होगा तो यह समिति इस पर मंथन करेगी। समिति जरुरत के मुताबिक अन्य विभागों और विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों को बैठक में आमंत्रित कर सकेगी और उनके साथ इस पर विचार किया जाएगा। अब आगे यह समिति इन सब मामलों को लेकर विचार करेगी।