भोपाल स्टेशन पर नया प्लेटफार्म बनने से, दिल्ली, बीना से आने वाले ट्रेनों को होगी सहूलियत

202

भोपाल स्टेशन पर नया प्लेटफार्म बनने से, दिल्ली, बीना से आने वाले ट्रेनों को होगी सहूलियत

 

भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन पर नया प्लेटफॉर्म बनने जा रहा है। नया प्लेटफॉर्म 1 नंबर प्लेटफार्म के पीछे की ओर बनने की संभावना है। नया प्लेटफॉर्म बनने से सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि दिल्ली, बीना और निशातपुरा की ओर से आने वाली करीब 65 ट्रेनों के ठहराव में आसानी हो जाएगी। प्लेटफॉर्म बनने का काम आने वाले महीने से शुरू होगा। नया प्लेटफॉर्म बनाने का लक्ष्य 15 महीनों का रखा गया है। यह प्लेटफार्म चार करोड़ की लागत में बनाया जाएगा।

0 निशातपुरा से कनेक्ट करना होगा आासान

प्लेटफॉर्म नंबर 7 के बनने से भोपाल स्टेशन को निशातपुरा से कनेक्ट करने में आसानी होगी। नए प्लेटफॉर्म के पीछे आने -जाने का रुट और अन्य सुविधाएं दी जाएगी। जिससे निशातपुरा से भोपाल स्टेशन के मध्य आवागमन सरल और सुगम हो सकें।

0 दिल्ली, बीना से आने वाले ट्रेनों को होगी सहूलियत

रेल्वे के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से आने वाली ट्रेनों के लिए अतिरिक्त प्लेटफॉर्म की जरुरत महसूस हो रही थी । रेलवे की गति शक्ति योजना के अंतर्गत नए प्लेटफॉर्म का निर्माण कार्य किया जाएगा। जिससे यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा दी जा सकें।

0 दोनों तरफ से नए एंट्री और एग्जिट की फैसिलिटी

नए प्लेटफॉर्म का निर्माण कार्य लोको -गार्ड लॉबी से करीब किया जाएगा। बीना एंड पर नया फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दोनों तरफ से नए एंट्री और एग्जिट पॉइट्स का निर्माण किया जाएगा। जिससे यात्रियों को आने और जाने में परेशानी न हो।