मंत्री सिलावट के प्रयासों से सांवेर को पीएम श्री योजना की मिली सौग़ात

सांवेर ब्लॉक के 2 विद्यालय पीएम श्री योजना में चयनित

698

मंत्री सिलावट के प्रयासों से सांवेर को पीएम श्री योजना की मिली सौग़ात

इंदौर: जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के प्रयासों से सांवेर को शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी सौग़ात मिली है। मंत्री श्री सिलावट ने बताया है कि सांवेर ब्लॉक के दो विद्यालयों का पीएम श्री योजना के लिए चयन किया गया। माध्यमिक शाला गवला और शासकीय हायर सेकंडरी कन्या स्कूल सांवेर को पीएम श्री योजना का लाभ मिलेगा। योजना के दायरे में आने से इन विद्यालयों की तस्वीर बदल जाएगी।

मंत्री श्री सिलावट ने योजना की जानकारी देते हुए बताया है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पुराने स्कूलों को एक नया स्वरूप देने एवं बच्चों को स्मार्ट शिक्षा से जोड़ने के लिए एक नई योजना को शुरू करने की घोषणा शिक्षक दिवस के अवसर पर गत वर्ष की थी। इस योजना का नाम पीएम श्री योजना है। इस योजना के माध्यम से पूरे भारत में 14 हजार 500 पुराने स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से अपग्रेड किए गए स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने का एक आधुनिक, परिवर्तनकारी और समग्र तरीका लाया जाएगा। इसमें नवीनतम तकनीक, स्मार्ट क्लास, खेल और आधुनिक अवसंरचना पर विशेष ध्यान जोर दिया जाएगा।

इस योजना के माध्यम से भारत के लगभग 14 हजार 500 पुराने स्कूलों का अपग्रेडेशन होगा। इन पुराने स्कूलों को अपग्रेड करते समय आधुनिक सुंदर ढांचे, स्मार्ट कक्षाओं, खेल सहित अन्य आधुनिक बुनियादी सुविधाओं पर विशेष जोर दिया जाएगा। यह सभी स्कूल केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर स्थापित किए जाएंगे जो देश के सभी राज्यों में स्थापित होंगे। पीएम श्री योजना के तहत 14 हजार 500 स्कूलों को अपग्रेड करने में आने वाले खर्च को केंद्र सरकार वहन करेगी और राज्य सरकार को इस योजना के तहत अपग्रेड किए गए स्कूल के माध्यम से सामान्य लोगों के बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा। जिससे उनका भविष्य निखरेगा और वह भी शिक्षित होकर भारत के विकास में अपनी भागीदारी निभा सकेंगे।

पीएम श्री स्कूल में क्या क्या-खास होगा

पीएम श्री योजना के तहत अपडेट किए गए स्कूलों में नवीनतम यो तकनीक, स्मार्ट शिक्षा और आधुनिक ढांचा होगा। पीएम श्री स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के सभी घटकों की झलक होगी। यह स्कूल अपने आसपास के अन्य स्कूलों का भी मार्गदर्शन करेंगे। इन स्कूलों में प्री प्राइमरी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई होगी। इसके अलावा हनमें अत्याधुनिक लैब स्थापित की जाएंगी। जिससे विद्यार्थी किताबों के अलावा प्रैक्टिस से भी सीख सकें। प्री प्राइमरी एवं प्राइमरी के बच्चों के लिए खेल पर फोकस किया जाएगा। जिससे उनके शारीरिक विकास हो सके। यह योजना पीएम श्री स्कूलों को आधुनिक जरूरतों के हिसाब से अपग्रेड करेगी। जिससे बच्चों की आधुनिक जरूरतें पूरी होंगी और वह एक अच्छे माहौल में शिक्षा को ग्रहण कर सकेंगे।