सांसद सुमेर सिंह के प्रयासों से बड़वानी के पॉलिटेक्निक कॉलेज में व्याख्याताओं के 7 पद स्वीकृत

1043

राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी के निरंतर प्रयास से आदिवासी बाहुल्य जिले बड़वानी के छात्र-छात्राओं को उच्च गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा व्यवस्था में लगातार हो रहे नवप्रवर्तन, राज्य शासन ने पॉलिटेक्निक कॉलेज में व्याख्याताओं के 7 पद स्वीकृत

बड़वानी: शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बड़वानी में विभिन्न नवीन पदों की स्वीकृति के संबंध में राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री मध्यप्रदेश श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया को 14 अक्टूबर 2021 पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया गया था कि जिला मुख्यालय पर संचालित शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बड़वानी की स्थापना एक ब्रांच के साथ वर्ष 2003 में हुई थी।

वर्तमान में महाविद्यालय में कुल 5 ब्रांच संचालित है,लेकिन ब्रांच के अनुपात में नवीन पदों की स्वीकृति नहीं हो पाई है,जिससे महाविद्यालय में संचालित की जा रही रोजगारोन्मुखी तकनीकी शिक्षा का लाभ क्षेत्र के आदिवासी छात्र छात्राओं को नहीं मिल पा रहा है। ब्रांचों के अनुपात में पदों की स्वीकृति एवं पद पूर्ति नहीं होने सेमहाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या निरंतर कम होती जा रही है, जो चिंता का विषय है।

 डॉ सुमेरसिंह सोलंकी (राज्यसभा सांसद)

आदिवासी क्षेत्र के विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य एवं वर्तमान में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बड़वानी में विभिन्न नवीन पदों की शीघ्र स्वीकृति हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने का आग्रह किया गया था जिसके परिणामस्वरूप राज्य शासन एतद द्वारा मंत्री-परिषद के आदेश आयटम क्रमांक-15 दिनाँक 18 फरवरी, 2022 के अनुसार विभाग के अंतर्गत प्रदेश के निम्नानुसार शासकीय/स्वशासी/महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में पूर्व में प्रारम्भ किये गए पाठ्यक्रमों में 181 शैक्षणिक पदों की स्वीकृति की गई जिसमें शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बड़वानी में सिविल इंजीनियरिंग में 1 पद विभाग अध्यक्ष सहित 6 व्याख्याता के पद पर नवीन स्वीकृति प्रदान की गई है।

WhatsApp Image 2022 03 04 at 8.00.51 PM

सरकार की ओर से उक्त नवीन 7 पदों की स्वीकृति होने से निमाड़ अंचल के विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने में सुगमता होगी।