Withdrawn Due to Fear : कांग्रेस MLA ने कहा ‘कांग्रेस के डर से ट्रेड लाइसेंस शुल्क वृद्धि को स्थगित किया!

गजट नोटिफिकेशन को निरस्त करने का नोटिफिकेशन जारी किया जाएं!

355

Withdrawn Due to Fear : कांग्रेस MLA ने कहा ‘कांग्रेस के डर से ट्रेड लाइसेंस शुल्क वृद्धि को स्थगित किया!

Indore : कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा है कि कांग्रेस के डर से राज्य सरकार के द्वारा ट्रेड लाइसेंस शुल्क में वृद्धि के फैसले को स्थगित किया गया है। व्यापारियों को यह जान लेना चाहिए कि भाजपा के एक भी नेता ने उनके पक्ष में आवाज नहीं उठाई है ।

MLA शुक्ला ने कहा कि नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा 21 अप्रैल 2023 को प्रदेश के नगरों की सीमाओं के भीतर कोई व्यापार करने के विनियमन के लिए मध्यप्रदेश नगर पालिका (व्यापार अनुज्ञापन) नियम-2023 अधिसूचित किए थे। इस नियम के क्रियान्वयन को सरकार ने तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है।

संजय शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस के डर के कारण सरकार ने यह कदम उठाया है। मैंने घोषणा कर दी थी, कि इस मामले में सदन से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ी जाएगी। इसके साथ ही पूरी कांग्रेस पार्टी व्यापारियों के पक्ष में खड़ी हो गई थी। व्यापारियों को भी यह जान लेना चाहिए कि भाजपा के एक भी नेता ने उनके पक्ष में आवाज नहीं उठाई है। अभी भी सरकार के द्वारा इस शुल्क वृद्धि के क्रियान्वयन को स्थगित किया गया है। हमारी मांग है कि इस गजट नोटिफिकेशन को निरस्त करने का नोटिफिकेशन जारी किया जाएं।