पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में मंगलसूत्र चोरी करते महिला गिरफ्तार

727

पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में मंगलसूत्र चोरी करते महिला गिरफ्तार

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

उज्जैन: उज्जैन में चल रही पंडित श्री प्रदीप मिश्रा की महापुराण कथा के दौरान चोर भी घात लगाकर घटना की ताक में रहे तथा मोबाइल, पर्स व अन्य सामग्री चोरी हुई। उक्त घटनाओं को मद्देनदर रखते हुए पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा के नेतृत्व में उज्जैन पुलिस द्वारा कथा कार्यक्रम स्थल पर पुलिस मुस्तेद रही।

साथ ही साथ जिन श्रद्धालुओं के गुम हुए मोबाइलों,एवं जरूरी दस्तावेजो,पर्स को तस्दीक करने के पश्चात कथा के दौरान ही उक्त स्थान पर मोबाइल एवम् दस्तावेज पर्स लौटाए गए।

WhatsApp Image 2023 04 10 at 8.15.33 PM 1

इसी प्रकार एक इंदौर निवासी महिला को मंगलसूत्र चोरी करते पुलिस द्वारा रंगे हाथ पकड़ा जाकर मंगलसूत्र बरामद किया गया है।उक्त के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही की जावेगी।

इसके अलावा एक तीन साल के मराठी भाषा बोलने व समझने वाला बच्चा एवं अन्य 06 बच्चे अपने माता पिता/ परिजनों से बिछड़ गए थे। जिस पर से उज्जैन पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बच्चे को सुरक्षित रूप से उनके माता पिता/ परिजनों को तलाश कर किया सुपुर्द किया गया।

उज्जैन पुलिस द्वारा गुम हुए बच्चो को उनके परिजनों से मिला कर, एवं मोबाईल, पर्स, दस्तावेज लौटाकर श्रद्धालुओं को खुशियां लौटाई गई है।